सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो बड़ी तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस वीडियो में एक शख्स पैराग्लाइडिंग (paragliding) के दौरान हवा में गिटार बजाते हुए गाना गा रहा है. हिमाचल प्रदेश के बीर (Bir, Himachal Pradesh) में शूट किए गए इस वीडियो में गाना गाते हुए नजर आ रहे शख्स का नाम रूपेश मैती (Rupesh Maity) है. दिलचस्प बात ये है कि इस वीडियो ए आर रहमान (A.R Rahman) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram stories) में शेयर किया है. उन्हें ये वीडियो बेहद पसंद आया है. इस वीडियो के देखने के बाद तो आप भी इस शख्स की तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे.
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "पैराग्लाइडिंग करते समय 8000 फीट पर माँ तुझे सलाम गाना." क्लिप में मैथ्यू को ए आर रहमान द्वारा कंपोज किए गए सॉन्ग को गाते हुए दिखाया गया है, साथ ही साथ गिटार बजाते हुए भी दिखाया गया है.
देखें Video
वीडियो पर अबतक 2 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग कमेंट में मैथी की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बहुत से लोग तो फायर और हार्ट इमोजी बनाकर अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
मैथी ने खुद एक आर रहमान की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.