इस 'टैलेंटेड' सिंगर का गाना सुनकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, देखें मजेदार Video

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को 'पसूरी' गाना गाते देखा जा रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में शख्स बड़े ही जोश से गाना गाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Pasoori Viral Video: पाकिस्तान के कलाकार अली सेठी और शे गिल के 'पसूरी' (Pasoori) गाने की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. हाल में 'पसूरी' गाने (Trending Pasoori) पर लोगों ने एक से बढ़कर एक रील शेयर किए है. ऐसे ही एक शख्स ने बड़ी मेहनत से इस गाने को गाने की कोशिश की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद और शेयर किया जा रहा है. यूं तो 'पसूरी' गाना भारत में बहुत ट्रेंड (Trending Songs) कर रहा है, लेकिन इन दिनों एक शख्स की इस गाने की सिंगिंग को सुन लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को 'पसूरी' गाना गाते देखा जा रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में शख्स बड़े ही जोश से गाना गाता नजर आ रहा है. वीडियो देखने के बाद एक मिनट के लिए आपका भी हंस-हंस का बुरा हाल हो जाएगा. वीडियो में शख्स गाने और उसके राग से पूरी तरह अनजान दिखाई दे रहा है. कोक स्टूडियो पाकिस्तान के सीज़न 14 में रिलीज़ किया गया और आधुनिक बीट्स से जुड़ा 'पसूरी' गाना लोक धुनों की याद दिलाता है, शायद यही वजह है कि यह इतना लोकप्रिय भी है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'मेंशन दैट सिंगर.' वायरल हो रहे इस वीडियो की नेटिजन्स खूब मौज ले रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. यूजर्स बढ़चढ़ इस पर एक से बढ़कर एक मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement

* ""हाइवे पर कार की चपेट में आया तेंदुआ, VIDEO देख एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी की प्रार्थना
* 'Hrithik Roshan' की स्टाइल में तोते ने दिखाया स्वैग, कार की विंडो में बैठकर मारने लगा style
* "तपती धूप में मां की मेहनत देख पसीजा बेटी की दिल, Video देख हो जाएंगे इमोश्नल

Advertisement

देखें वीडियो- रेस्टोरेंट में स्पॉट हुए फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर, क्लिक कराई फोटोज

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा