Viral Video: स्पेस स्टेशन के अंदर घुसा 'गोरिल्ला', जान बचाने के लिए उड़ते दिखे यात्री!

स्पेस स्टेशन के अंदर एक ‘गोरिल्ला’ (Gorilla in International Space Station) घुस गया. सोशल मीडिया पर ये ख़बर आग की तरह फैल गई है. इसका वीडियो भी बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये खबर वाकई में चौंकाने वाली है, मगर ये सच में हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

स्पेस स्टेशन के अंदर एक ‘गोरिल्ला' (Gorilla in International Space Station) घुस गया. सोशल मीडिया पर ये ख़बर आग की तरह फैल गई है. इसका वीडियो भी बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये खबर वाकई में चौंकाने वाली है, मगर ये सच में हुआ है. इतना ही नहीं, स्पेस स्टेशन में जान बचाने के लिए एस्ट्रॉनोट इधर-उधर भाग रहे हैं. ये सभी वाकया सोशल मीडिया पर वीडियो के रूप में मौजूद है.

वायरल वीडियो देखें

इस वीडियो को देखने के बाद आप समझ गए होंगे कि गोरिल्ला कैसे एक स्पेस स्टेशन के अंदर घुस गया है.  दरअसल, ये असल का गोरिल्ला (fake gorilla in space) नहीं है. ये तो एक नकली गोरिल्ला है.  

डेली स्टार की एक खबर के मुताबिक, मार्क केली (Mark Kelly) नाम के एक एस्ट्रेनॉट (Gorilla shocks Astronaut in space station) अपने साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में एक गोरिल्ला सूट (Gorilla Suit in Space) लेकर गए थे. स्पेस स्टेशन पर 340 दिन बिताने के बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ एक मजाक करने का प्लान बनाया. वो गोरिल्ला का सूट पहनकर तैयार हो गए और उड़ते हुए स्पेस स्टेशन के दूसरे कोने में गए.

इस वीडियो पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- वाकई में दिलचस्प वीडियो है. स्पेस में ऐसा प्रेंक करना सही है. वहीं दूसरे यूज़र ने कहा- स्पेस में ऐसी मस्ती कभी नहीं देखी है.

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Madrasa: Uttar Pradesh के 16 हजार मदरसे चलते रहेंगे, SC ने दी बड़ी राहत