इंडियन कोबरा ने निगला रसेल वाइपर स्नेक, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वीडियो में वडोदरा के कलाली में एक इंडियन कोबरा धीरे-धीरे पांच फुट के रसेल वाइपर (Russell Viper) को निगलता नजर आ रहा है. वीडियो देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. वन्यजीव एसओएस टीम ने क्लिप को अपने यूट्यूब के जरिए इसे शेयर किया, जो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रसेल वाइपर को निगल गया इंडियन कोबरा, देखें डरावना VIDEO

Cobra Swallows Russell Viper Snake: दो सांपों की लड़ाई का सिहरन पैदा कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वडोदरा के कलाली में एक इंडियन कोबरा धीरे-धीरे पांच फीट के रसेल वाइपर (Russell Viper) को निगलता नजर आ रहा है. सांपों का ये वीडियो देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वन्यजीव एसओएस टीम ने क्लिप को अपने यूट्यूब के जरिए इसे शेयर किया, जो खूब वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Neemuch में नशा तस्करी पर कार्रवाई करना गई पुलिस टीम को बनाया बंधक