जब पिता ने बच्चे से मांगे खाने के पैसे, तो बेटे ने दिया दिल पिघला देने वाला क्यूट रिएक्शन

Viral Video In Instagram: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक बच्चे का वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में एक पिता अपने छोटे बच्चे से रेस्टोरेंट में खाने का बिल भरने को कह रहे हैं, जिसके बाद बच्चे के रिएक्शन देखने लायक होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Instagram Viral Cute Video: अक्सर आपने देखा होगा कि जब कोई फैमिली खाना खाने के लिए किसी रेस्टोरेंट में जाती है तो बिल घर का कोई बड़ा या फिर पिता भरते हैं और इस बीच घर के छोटे बच्चे मजे से खाने का लुत्फ उठाते नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल (Viral) हो रहे एक वीडियो (Video) में कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पिता अपने छोटे बच्चे से रेस्टोरेंट में खाने का बिल भरने को कहते नजर आ रहे हैं, इस बीच पिता की बात सुनकर बच्चा जो रिएक्शन देता है, वो वाकई देखने लायक है. वीडियो में बच्चे के क्यूट से रिएक्शन हर किसी को उसका दीवाना बना रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

वीडियो की शुरुआत में एक बच्चा बड़े ही मस्ती भरे अंदाज में मजे से खाना खाते हुए नजर आ रहा है. इस बीच अचानक खाने का बिल आ जाता है, जिसके बाद पिता अपने छोटे बच्चे से कहते हैं कि, 'क्या तुम इसे भर सकते हो? अब तुम्हारी बारी है, पैसे देने की.' पिता की बात को सुनकर पहले तो बेटा कन्फ्यूज हो जाता है, लेकिन इसी बीच उसके पिता कहते हैं कि, 'मैंने कहा बिल भरो. क्या तुम्हारे पास पैसे हैं?' पिता के पूछने पर बेटा जवाब देता है, 'आप अभी दे दीजिए, मैं घर पहुंचते ही पैसे दे दूंगा.' बच्चे के क्यूट से रिएक्शन और प्यारे से जवाब को सुनकर पिता मुस्कुराते हुए कहते हैं कि, 'ये मजाक था.'

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे के रिएक्शन हर किसी को अपना दीवाना बना रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 70 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा चुका है, जबकि 3 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बच्चा कोशिश कर कि क्या जवाब दे.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बच्चे बहुत प्यारे होते हैं, मेरा बेटा भी अपने पैसे से मुझे गिफ्ट देता है. यह सही भी है कि बचपन से पैसे की अहमियत बताई जाएं. बच्चे का दिल बहुत प्यारा है.'
 

Advertisement

* ""VIDEO: मां के साथ लुका छिपी खेलते नजर आए टाइगर के बच्चे, यूजर्स बोले- 'Cuteness Overloaded'
* ''सांप और कुत्ते के बीच हुई भयानक लड़ाई, रोंगटे खड़े कर देगा Video
* "हाथ से सैंडविच छीनकर बाज़ हुआ फुर्र, कैमरे में कैद हो गई बाज की 'चोरी'

Advertisement

देखें वीडियो- नेहा शर्मा और आयशा शर्मा को मुंबई में एक साथ किया स्‍पॉट 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter