Viral Video: 'कच्चा बादाम' के बाद अब अमरूद बेचने वाले शख़्स का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. अभी हाल ही में कच्चा बादाम सोशल मीडिया पर ख़ूब ट्रेंड किया है. इस गाने के बाद सभी लोगों ने रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाने शुरु कर दिए. ये गाना पटना से पेरिस तक वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

सोशल मीडिया (Social Media) पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. अभी हाल ही में कच्चा बादाम (Kachha Badam) सोशल मीडिया पर ख़ूब ट्रेंड किया है. इस गाने के बाद सभी लोगों ने रील्स और शॉर्ट वीडियो (Reels and Short Video) बनाने शुरु कर दिए. ये गाना पटना से पेरिस तक वायरल हो गया है. भुबन बड्याकर अपने कच्चा बादाम गाने के बाद रातों-रात फेमस हो गए हैं. सभी लोग उन्हें पसंद करने लगे हैं. कच्चा बादाम के बाद मार्केट में अमरूद बेचने वाले का एक वीडियो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही ज़्यादा प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

'कच्चा बादाम' के बाद अब अमरूद विक्रेता का गीत हुआ वायरल

एक शख्स द्वारा अमरूद बेचने के लिए गाए गए अनूठे गीत का 27-सेकंड का वीडियो सबसे पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, और अब वह सभी प्लेटफॉर्मों पर बेतरह वायरल हो रहा है. बहुत-से लोगों को इसे देखकर भुवन बडयाकर की याद आई, जिन्होंने 'कच्चा बादाम' गीत गाया था.

चाचा का ये वीडियो 27 सेकंड का है जिसमें चाचा अमरूद बेचने के साथ-साथ गाना गुनगुना रहे हैं. इस गाने पर लोग बहुत ही ज़्यादा कमेंट्स भी कर रहे हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए