Viral Video: सड़कों के मलबे से ही तैयार होगी नई सड़क, घटेगी लागत कम होगा प्रदूषण

देश की सड़कें अब और बेहतरीन होगी. इसके लिए तैयारियां भी शुरु हो गई हैं. सीआरआईआई की तकनीक से एक अच्छी कोशिश की शुरुआत की जा रही है. इस तकनीक में सड़कों के पुराने मलबे से ही नई सड़क तैयार की जाएगी. इस विधि से कई बेहतरीन चीज़ें होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

देश की सड़कें अब और बेहतरीन होगी. इसके लिए तैयारियां भी शुरु हो गई हैं. सीआरआईआई की तकनीक से एक अच्छी कोशिश की शुरुआत की जा रही है. इस तकनीक में सड़कों के पुराने मलबे से ही नई सड़क तैयार की जाएगी. इस विधि से कई बेहतरीन चीज़ें होंगी. प्रदूषण में भारी कमी आएगी साथ ही साथ मलबों का फिर से प्रयोग होगा.

वीडियो देखें

सड़क को बेहतरीन बनाने के लिए सीआरआरआई ने एक अच्छी पहल की है, जो पूरे देश के लिए एक मॉडल साबित होगा. पूरी रिपोर्ट में आपने देखा होगा कि कैसे नई तकनीक के ज़रिए सड़क को बेहतरीन बनाया जा रहा है.

CRRI तकनीक की मदद से पुरानी सड़कों को खुरेद कर नई पर तैयार की जाती है. इसके बार सड़क की मरम्मत की जाती है. इस विधि में पैसे बेहद कम लगते हैं, साथ ही साथ प्रदूषण भी बहुत कम होता है.

Featured Video Of The Day
Iran Israel War: ईरान के मौलवी ने Trump और Netanyahu के खिलाफ क्या नया फरमान जारी किया?
Topics mentioned in this article