Trending Kashi Tamil Sangamam Video: यूं तो ज्यादातर लोगों को म्यूजिक पसंद होता है. कुछ लोग काम करते हुए, तो कुछ सफर के दौरान अपना मनपसंदीदा गाना सुनकर इस पल का आनंद लेते है. वहीं कई बार लोग ऐसे भी होते हैं, जो सफर के दौरान गाना गुनगुनाते नजर आते हैं, जिनके वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटा सा लड़का ट्रेन के अंदर अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं बच्चे की आवाज को सुनकर यात्री भी मंत्रमुग्ध होते नजर आ रहे हैं.
ट्रेन के अंदर अपने क्लासिकल म्यूजिक से सबको अपना दीवाना बनाते इस 8 साल के लड़के का नाम सूर्य नारायण बताया जा रहा है, जो की चेन्नई का रहने वाला है. वीडियो में बच्चा ट्रेन के अंदर ऊपरी सीट पर बैठा हुआ नजर आ रहा है, इस दौरान वो ऐसा संगीत सुनाता है, जिसे सुनकर ट्रेन के अंदर बैठे यात्री एकटक उसे देखते रह जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे यह बच्चा वाराणसी में काशी तमिल संगम से लौट रहे यात्रियों के लिए गाना गा रहा है, इस दौरान वहां मौजूद किसी यात्री ने गाते हुए बच्चे का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को संगीता वारियर नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में एक 8 साल का लड़का ट्रेन की साइड अपर बर्थ पर बैठा नजर आ रहा है, जो अपने शास्त्रीय संगीत से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इतनी कम उम्र में क्लासिकल म्यूजिक पर अपनी पकड़ से इस बच्चे ने सबको चकित कर दिया है. इस वीडियो को अब तक 123.6K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स छोटे उस्ताद की तारीफों के पुल बांधने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.