अब बारिश में नहीं होगा ताला खराब...इस यूनिक टेक्निक ने इंटरनेट पर मचाया बवाल

Viral Hack to Protect Lock from Rain: वायरल हो रहे इस वीडियो में बारिश में तालों को जंग से बचाने के लिए एक आसान और किफायती हैक बताया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Hack To Protect Locks From Rain Water: बरसात का मौसम सिर्फ ठंडक ही नहीं लाता, बल्कि रोजमर्रा की कई दिक्कतें भी साथ लाता है. खासकर ताले जाम होने की, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक देसी जुगाड़ ने इस समस्या का आसान और जीरो-बजट समाधान पेश किया है. @chanda_and_family_vlogs नाम के इंस्टाग्राम पेज ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक प्लास्टिक की बोतल (plastic bottle viral jugaad) से ताले को बारिश के पानी से बचाया जा सकता है और वो भी बिना एक रुपये खर्च किए.

बरसात में ताला नहीं होगा खराब (lock protection rain hack)

वीडियो में एक सिंपल लेकिन बेहद कारगर हैक दिखाया गया है. एक खाली प्लास्टिक की बोतल को बीच से चाकू की मदद से काटा गया है. आधा हिस्सा बोतल का रखा गया और बाकी फेंक दिया गया, फिर उस आधे हिस्से को ताले के ऊपर उल्टा करके चढ़ाया गया और बोतल का ढक्कन नीचे की तरफ लगाया गया, ताकि पानी किसी भी हालत में ताले में न जा सके. इस तरह एक सिंपल बोतल बन गई 'वॉटरप्रूफ लॉक कवर' (How to protect lock from rain), जो न सिर्फ ताले को जंग लगने से बचाता है, बल्कि लंबे समय तक उसे खराब होने से भी रोकता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इस देसी हैक से मिलेगी सॉलिड प्रोटेक्शन (viral plastic bottle trick)

वीडियो पर अब तक 7 लाख से ज़्यादा व्यूज़ आ चुके हैं और लोग इस देसी ट्रिक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, बिना पैसे खर्च किए ऐसा शानदार हैक कभी नहीं देखा. दूसरे ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, दीदी, आप तो ओवरस्मार्ट निकलीं. एक और कमेंट था, प्लास्टिक की बोतल से पानी पीने के अलावा अब सबकुछ हो सकता है. असल में ये वीडियो सिर्फ एक जुगाड़ नहीं, बल्कि आम ज़िंदगी में छोटी-छोटी परेशानियों को हल करने की एक स्मार्ट अप्रोच है.

Advertisement

ऐसे घरेलू हैक्स न केवल काम के होते हैं, बल्कि हमें ये भी सिखाते हैं कि जरूरत पड़ने पर थोड़ी रचनात्मकता से हम बड़ी-बड़ी समस्याएं भी हल कर सकते हैं. तो इस बारिश में अगर आप भी अपने ताले को जंग से बचाना चाहते हैं, तो ये 'बॉटल कवर ट्रिक' जरूर अपनाइए. सस्ता भी है, टिकाऊ भी और सबसे बड़ी बात, देसी दिमाग की देन है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Junk Food के खिलाफ सरकार की जंग लाएगी रंग ? | Kachehri With Shubhankar Mishra | NDTV India