Viral Photo : क्यों वायरल हो रही दुल्हन बनी इस विदेशी महिला की तस्वीर ? हर कोई कर रहा तारीफ

वायरल हो रही इस विदेशी दुल्हन की बात करें, तो इनका Rhiannon Harries है, जिसने एक भारतीय शख्स से शादी की है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Viral Photo : क्यों वायरल हो रही दुल्हन बनी इस विदेशी महिला की तस्वीर ?

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हमारा दिल खुश हो जाता है. कुछ वीडियो और फोटो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम उनकी तारीफ किए बिना रह ही नहीं पाते. ऐसी ही एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. ये तस्वीर एक दुल्हन की है, लेकिन इस तस्वीर की खासियत ये हैं कि ये किसी देसी दुल्हन की तस्वीर नहीं बल्कि एक विदेशी दुल्हन की तस्वीर है. जो विदेशी होते हुए भी देसी दुल्हन के लुक में नजर आ रही है. लोगों को ये तस्वीर इतनी पसंद आ रही है कि लोग दिल खोल कर इस दुल्हन की तारीफ कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस विदेशी दुल्हन की बात करें, तो इनका Rhiannon Harries है, जिसने एक भारतीय शख्स से शादी की है. दूल्हे के साथ लाल लहंगे में देसी दुल्हन के रूप में तैयार ये विदेशी महिला ने अपनी शादी की एक खूबसूरत तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. हैरिस, जो दक्षिण एशिया (South Asia) की उप व्यापार आयुक्त (Deputy Trade Commissioner) हैं, उन्होंने तस्वीर के साथ दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है. उनकी ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोगों का दिल जीत रही है.

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि Rhiannon लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उसने भारतीय दुल्हन की तरह ही इसके साथ ज्वैलरी पहनी है और अपने दूल्हे के साथ बैठकर मुस्कुराते हुए नज़र रही हैं.

पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “जब मैं लगभग 4 साल पहले #India आई थी, तो मुझे यहां अपने समय लिए कई उम्मीदें और सपने थे. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने जीवन के प्यार से मिलूंगी और शादी करूंगी. मुझे #IncredibleIndia में ऐसी खुशी मिली है कि यह हमेशा मेरा एक घर रहेगा. ”

शेयर किए जाने के बाद से इस फोटो को अबतक 26 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस प्यारी सी तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही फोटो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "तुम लाल रंग की ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही हो. भारतीय परिवार में आपका स्वागत है, आपकी कभी न खत्म होने वाली खुशी के लिए शुभकामनाएं. ” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'डिफेंस टीम में हम सभी की तरफ से बहुत बधाई! आप दोनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं."

Advertisement

जब भालू और उसके बच्चे घुस गए विवाह समारोह में...

Featured Video Of The Day
PM Modi On RSS: Red Fort से प्रधानमंत्री ने पहली बार किया RSS का जिक्र | Independence Day Speech