गुफा के अंदर छाया घना कोहरा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo, तो लोग बोले- वाह क्या अद्भुत नज़ारा है...

मैमथ केव (Mammoth Cave) नेशनल पार्क (US National Park) के पर्यटकों को इस हफ्ते उस वक्त एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला, जब मैमथ गुफा के रोटुंगा कमरे में कोहरा भर गया. इस अविश्वसनीय नज़ारे को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गुफा के अंदर छाया घना कोहरा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo

मैमथ केव (Mammoth Cave) नेशनल पार्क (US National Park) के पर्यटकों को इस हफ्ते उस वक्त एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला, जब मैमथ गुफा के रोटुंगा कमरे में कोहरा भर गया. इस अविश्वसनीय नज़ारे को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. यकीनन ये अद्भुत तस्वीर आपको भी अचंभित और खुश कर देगी. मैमथ केव नेशनल पार्क के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की गई हैं, तस्वीरों के कैप्शन की शुरुआत करते हुए लिखा है , 'गुफा में कोहरा'? 'ये बहुत भूमिगत है'.

दरअसल हाल ही में मैमथ केव नेशनल पार्क ने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर किया है जो लोगों के एक्साइटमेंट की वजह बनी हुई है. ये फोटो शेयर करते हुए नेशनल पार्क के अधिकारियों ने बताया कि, आज हमारे पार्क में सबसे बड़ा और अप्रत्याशित तूफान आया, जिससे तापमान में तेज़ी से गिरावट आई. इस दबाव परिवर्तन ने हवा के प्रवाह को उलट दिया, जिसके चलते घना कोहरा रोटुंगा कमरे में भर गया. ये बड़ा गोलाकार कमरा गुफा का छठा सबसे बड़ा कमरा है. ये 140 फीट चौड़ा और फर्श से छत तक लगभग 40 फीट लंबा है.

देखें Photos:

मैमथ केव नेशनल पार्क के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा नज़ारा कभी-कभार ही देखने को मिलता है. ये एक दुर्लभ घटना है, जो लंबे समय तक नहीं चलतीं. गुफा में छाए घने कोहरे की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि ये केवल कुछ समय ही था, लगभग 10 मिनट. फिर ठंडी हवा गुफा के अंदर आई और उसने इस नज़ारे को नष्ट कर दिया और कोहरा छट गया.

इंस्टाग्राम में ये पोस्ट शेयर किये जाने के बाद से अब तक इसमें 12 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस दिलचस्प तस्वीर को देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसे देखने वाले इस पोस्ट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा,'ये कमाल है', दूसरे ने मज़ाकिया लहज़े में लिखा, 'मेरे सिर के अंदर ये हर सोमवार की सुबह दिखता है', कई लोगों ने इस नज़ारे की जमकर तारीफ की.

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा