ट्रैफिक जाम में फंसी महिला ने रैपिडो पर ही कर दिया ऑफिस का काम शुरू, वर्क कल्चर को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

वीडियो स्कूटी पर पीछे बैठी एक महिला को लैपटॉप खोलकर काम करते देखा जा रहा है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तनाव भरे वर्क कल्चर पर बहस शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लगातार वर्क कल्चर और बढ़ रहे प्रेशर के बीच वायरल हुआ ये पोस्ट

बेंगलुरु शहर अपने कॉरपोरेट कल्चर के लिए जाना जाता है, लेकिन यह शहर ट्रैफिक जाम के लिए भी मशहूर है. कहा जाता है कि, यहां अगर एक से दूसरी जगह जाने में आधे घंटे का वक्त लगना हो, तो कम से कम डेढ़ घंटे पहले घर से निकलना जरूरी है, वर्ना आप लेट हो सकते हैं. प्रोफेशनल हब कहे जाने वाले बेंगलुरु शहर का एक ऐसा ही पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है. तस्वीर में ट्रैफिक जाम में फंसी एक महिला रैपिडो पर ही लैपटॉप खोलकर काम करती नजर आ रही है. काम को लेकर महिला की कर्मठता और डेडलाइन ने जहां लोगों का मन मोह लिया है, वहीं कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि, दफ्तर में काम के घंटे फ्लेक्सिबल होने चाहिए ताकि इंसान काम को समय पर पूरा कर सके और ऐसी नौबत ना आए.

यहां देखें पोस्ट


रैपिडो की बाइक पर शुरू हो गया ऑफिस

कई सवाल उठाती इस फोटो को निहार लोहिया नाम के शख्स ने ट्विटर पर पोस्ट किया है और इसी के साथ सोशल मीडिया पर तनाव भरे वर्क कल्चर पर बहस शुरू हो गई है. लोहिया उस वक्त अपनी कार में बैठे थे, जब उन्होंने बगल की स्कूटी पर पीछे बैठी एक महिला को लैपटॉप खोलकर काम करते देखा. उस पर ट्रैफिक बुरी तरह फंसा था और गाड़ियां हिल नहीं पा रही थी. हो सकता है कि, महिला को ऑफिस की तरफ से डेडलाइन मिली हो, इसलिए वो समय पर काम पूरा करने के लिए स्कूटी पर ही लैपटॉप खोलकर काम करने लगी. यह भी हो सकता है कि ट्रैफिक जाम की वजह से वो ऑफिस पहुंचने में लेट हो गए हो और इसलिए मजबूरन रास्ते से ही काम शुरू करना पड़ा हो. निहार ने इस फोटो के साथ एक कैप्शन लिखा, जो प्रोफेशनल कहे जाने वाले बेंगलुरु के वर्क कल्चर की पोल खोल दी है. कैप्शन में लिखा है, 'बेंगलुरु पीक मोमेंट, महिला रैपिडो बाइक पर काम करती हुई'.

Advertisement

वर्क कल्चर पर उठाए जा रहे हैं सवाल

इस पोस्ट ने जहां वर्क कल्चर पर सवाल उठाए हैं, वहीं बेंगलुरु के ट्रैफिक की व्यवस्था पर भी अफसोस जाहिर किया जा रहा है. अभी तक 40 हजार से ज्यादा लोग इस पोस्ट को देख चुके हैं और इस पर लगातार ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं. कमेंट्स में कहा जा रहा है कि, कैसे लोग अपना सब कुछ ऑफिस पर कुर्बान किए जा रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने ऐसी हालत में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दिए जाने की वकालत की है. आपको बता दें कि, दिल्ली और मुंबई की तरह बैंगलुरु का ट्रैफिक जाम भी समय समय पर खबर बना रहता है.

Advertisement

ये भी देखें- मुंबई के सड़कों पर सूर्या, मलाइका अरोड़ा, सुज़ैन खान को किया गया स्पॉट

Featured Video Of The Day
International Space Station में आई दरार, बढ़ा Sunita Williams के लिए खतरा | NDTV India