तेंदुए जैसे आकार और बिल्ली की तरह दिखने वाले जानवर की फोटो हुई वायरल, IFS ने कहा- ‘पहचानकर बताइए’ ?

आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक अजीबोगरीब जानवर नजर आ रहा है. ये जानवर देखने में तेंदुए के आकार का है और उसकी शक्ल बिल्ली जैसी लग रही है. इस जानवर को देखने के बाद हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेंदुए जैसे आकार और बिल्ली की तरह दिखने वाले जानवर की फोटो हुई वायरल, IFS ने कहा- ‘पहचानकर बताइए’ ?

सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब जानवरों की फोटो वायरल होती रहती है. जिनमें से कई ऐसे जानवर भी होते हैं, जिन्हें पहले हमने कभी नहीं देखा होगा और न ही उनके बारे में पहले कभी सुना होगा. कई बार तो ऐसी चीजें भी देखने को मिलती हैं, जिनपर हम विश्वास ही नहीं कर पाते. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही जानवर की फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसे आपने पले कभी नहीं देखा होगा. सभी इस जानवर को देखकर हैरान हैं.

आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक अजीबोगरीब जानवर नजर आ रहा है. ये जानवर देखने में तेंदुए के आकार का है और उसकी शक्ल बिल्ली जैसी लग रही है. इस जानवर को देखने के बाद हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है. सुसांत नंदा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ओडिशा के जंगल में दिखे इस जानवर को पहचानिए ?'

इस ट्वीट के बाद सुसांत नंदा ने एक और ट्वीट करके लोगों को इस जानवर के बारे में बताया है. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘यह एक लेपर्ड कैट (Leopard Cat) है. भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अनुसूची (I) पशु के तहत कुछ लोगों ने इसका अंदाजा सही लगाया है. यह तस्वीर ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक कैमरे में कैद हुई. यह वहां अक्सर दिखाई देती है और इस क्षेत्र में इनकी जनसंख्या स्थिर बनी हुई है.'

Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10
Topics mentioned in this article