डिसेबल के लिए लगी हैं सीढ़ियां, यूज करने से पहले ऊपर जाकर स्टाफ को देनी होगी सूचना, वायरल नोटिस पर नेटिजन्स का रिएक्शन

बिल्डिंग में दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम होने चाहिए या नहीं. इस पर काफी बहस होती रहती हैं. इसी बीच एक बिल्डिंग में लगा नोटिस, जब से वायरल हुआ है, तब से चर्चाओं में आ गया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

व्हीलचेयर से चलने वालों के लिए तकरीबन हर बिल्डिंग में खास इंतजाम किए जाते हैं. कई बिल्डिंग्स अलग से रैंप बनवाती हैं, ताकि व्हीलचेयर वाले आसानी से आ जा सके. हालांकि, कुछ बिल्डिंग्स ऐसी भी होती हैं, जो इस मामले में कोई खास कदम नहीं उठाती हैं. बिल्डिंग में दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम होने चाहिए या नहीं. इस पर काफी बहस होती रहती हैं. इसी बीच एक बिल्डिंग में लगा नोटिस, जब से वायरल हुआ है, तब से चर्चाओं में आ गया है. इस नोटिस में लिखा ही कुछ ऐसा है, जो ये सवाल उठा रहा है कि क्या डिसेबल्स के लिए इतना करना ही पर्याप्त है.

बिल्डिंग में लगा नोटिस (wheelchair note goes viral)

रेडिट पर इमोशनल प्लेटिपस नाम के यूजर ने एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में एक बड़ा सा नोटिस दिखाई दे रहा है, जिसमें व्हीलचेयर की पिक बनी है और लिखा है कि, डिसेबल लिफ्ट को यूज करने के लिए बुफे में ऊपर आए और स्टाफ मेंबर को इसकी जानकारी दें, ताकि वो पावर ऑन कर सकें. लास्ट में लिखा है, थैंक्यू. इस पोस्ट को अब तक 85 हजार वोट्स मिल चुके हैं. ये पोस्ट शेयर करने के बाद से यूजर्स इस पर बहस भी कर रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

Thanks for being accessible
byu/Emotional_platypuss inmildlyinfuriating

ऐसा भी होता है (wheelchair access)

ये पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि, 'कम से कम इतना तो है कि लोगों को ये साइन बनाना आ चुका है.' एक और यूजर ने लिखा कि, 'ये भी पहले सीढ़ियां चढ़ कर जाओ, फिर पावर ऑन करवा कर नीचे आओ.' एक यूजर ने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया और लिखा कि, 'मैं उनकी वेबसाइट पर गया. फोन भी किया, लेकिन मुझे किसी का कोई जवाब नहीं मिला. बहुत मुश्किल के बाद मुझे कोई फोन पर मिला, लेकिन वो लिफ्ट नहीं ऑन कर सका. कम से कम 15 मिनट लगे तब जाकर उन्हें मदद मिल सकी.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu-Kashmir Assembly Elections: डल झील से 'हाउस VOTE': क्या J&K में अपने बूते सरकार बनाएगी BJP?