यूं तो इंटरनेट पर रोज़ कहानियां वायरल होती हैं. कुछ कहानियां दिल को छू लेने वाली होती हैं, वहीं कुछ कहानियां ऐसी हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद वाकई में हम बेहद भावुक हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही स्टोरी वायरल हो रही है. वायरल स्टोरी में देखा जा सकता है कि एक शख्स डिलीवरी बॉय को अपना ऑर्डर किया हुआ भोजन दे देता है. इसके बाद जो होता है, वो दिल को छू लेने वाला होता है.
देखें वायरल स्टोरी
Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir Joins AAP: Liquor Scam में Kejriwal Jail गए, फिर भी ओझा सर के मन को क्यों भाए?