वॉशिंग मशीन में रिंग वाले पर्दे धोने का अनोखा तरीका हुआ वायरल, आटोमैटिक वाले सवाल का भी मिल गया जवाब

Curtain Washing Hack: छल्ले वाले पर्दे को वाशिंग मशीन में धोते हुए अगर आप भी समस्या का सामना करते हैं, तो यह वीडियो आपके लिए हैं, जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Washing Machine Me Parde Dhone Ki Trick: घर के पर्दे अगर साफ-सुथरे हों तो पूरा माहौल ही बदल जाता है, लेकिन अगर पर्दे छल्ले वाले हों, तो उन्हें धोना किसी सिरदर्द से कम नहीं लगता. खासतौर पर तब जब वॉशिंग मशीन में धोते वक्त छल्ले बार-बार निकल जाते हैं और पर्दा बेकार सा दिखने लगता है. अब इस झंझट का हल एक महिला ने अपने वायरल इंस्टाग्राम रील में निकाल लिया है.

वाशिंग मशीन में पर्दे धोने का हैक वायरल (washing machine curtain trick)

@heenamakeoverkosli नाम की इंस्टाग्राम यूज़र ने एक ऐसा स्मार्ट ट्रिक शेयर किया है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए. वीडियो में उन्होंने बताया कि वॉशिंग मशीन में पर्दे के छल्लों को सुरक्षित कैसे रखा जाए, ताकि वे धोते वक्त भी अपनी जगह पर बने रहें. वीडियो में महिला ने सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हुए पर्दे को मशीन के ऊपर लगे रॉड में पहले से फंसा दिया और फिर वॉश मोड ऑन कर दिया. इससे पर्दा घूमते हुए नीचे नहीं गिरा और छल्ले भी सुरक्षित रहे, लेकिन उन्होंने साथ में फुली-ऑटोमैटिक मशीन वालों के लिए भी जबरदस्त ट्रिक बताई.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन हैक (viral cleaning hacks)

अगर आपकी मशीन फुली-ऑटोमैटिक है, तो आप हर छल्ले को एक दुपट्टे या रस्सी में एक लाइन से पिरो सकते हैं. उसके बाद जब आप पर्दे को मशीन में डालेंगे तो धोते समय छल्ले बाहर नहीं निकलेंगे. इससे पर्दे की फिटिंग बनी रहेगी और बार-बार सिलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस वीडियो को अब तक 6 करोड़ 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 3 लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं 400 से ज्यादा यूज़र्स ने इसपर कमेंट भी किया है.

Advertisement

पर्दे धोने का आसान तरीका (ring curtain wash tip)

एक यूज़र ने लिखा, ये तो कमाल की ट्रिक है, अब से मैं भी ऐसे ही धोऊंगी. दूसरे ने पूछा, ऊपर की सफाई कैसे होगी? वहीं एक अन्य ने कहा, फुली-ऑटोमैटिक मशीन में रस्सी वाला तरीका ट्राय करूंगी. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि घरेलू महिलाओं का अनुभव और जुगाड़ टेक्नोलॉजी से भी ज्यादा कमाल का हो सकता है. ऐसे छोटे-छोटे हैक्स ही हमारे रोज़मर्रा के कामों को आसान बना देते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Agra Illegal Conversion Case: धर्मांतरण की शिकार हुई बहनों के पिता ने क्या बताया? | NDTV Exclusive