बिना एक भी रुपया खर्च किए अब घर बैठे ऐसे करें मिक्सी के ब्लेड को धारदार, दीदी का जुगाड़ देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ मिक्सर ब्लेड शार्प करने का देसी हैक, 2 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो, लोगों ने उठाए सुरक्षा को लेकर सवाल.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मिक्सर के ब्लेड शार्प करने का जुगाड़ू तरीका हुआ वायरल, यूज़र्स बोले- सेहत से मत खेलो

Desi Hack to Sharpen Mixer Grinder Blade: इंटरनेट पर रोजाना कुछ न कुछ अजब-गजब जुगाड़ वायरल होते रहते हैं. कभी कोई पुराने बर्तन से नई चीज बना देता है, तो कभी कोई घरेलू समस्या का ऐसा हल निकाल लाता है जो सबको हैरान कर देता है. ऐसा ही एक जुगाड़ू वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला मिक्सर ग्राइंडर के ब्लेड को बिना पैसे खर्च किए शार्प करने का तरीका बताती नजर आ रही हैं.

मिक्सी के ब्लेड को धारदार बनाने का तरीका (Desi Hack to Sharpen Mixer Grinder Blade)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shiprarai2000 नाम की यूजर ने शेयर किया है, जिसमें महिला यह दावा करती हैं कि मिक्सर ब्लेड की धार कमजोर हो जाए तो उसे बिना किसी खर्च के घर पर ही तेज किया जा सकता है. वीडियो में महिला बताती हैं कि इसके लिए दवाई के पत्तों (medicine strips) का इस्तेमाल करें. वह पहले दवाई के पत्तों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटती हैं और फिर उन्हें मिक्सर जार में डाल देती हैं. मिक्सर को कुछ सेकंड के लिए चलाने के बाद वह दावा करती हैं कि ब्लेड पहले से ज्यादा तेज हो गया है.  

Advertisement

दीदी ने बताया तगड़ा जुगाड़ (viral mixer blade hack)

वीडियो के अंत में वह मिक्सर का ढक्कन खोलकर अंदर का हाल दिखाती हैं. जहां दवाई के पत्ते वैसे ही पड़े होते हैं, लेकिन वह दावा करती हैं कि ब्लेड की धार पहले से ज्यादा तेज हो चुकी है. इस हैक वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर हजारों लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं. हालांकि, कई यूज़र्स ने इस हैक को सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बताया है.

Advertisement

हैक देखकर हक्के-बक्के रह गए लोग (mixi ki blade ki dhar tej kese karein)

एक यूजर ने कमेंट किया, मिक्सर में दवाई की पत्तियां पीसना सुरक्षित नहीं है. इनके छोटे-छोटे कण मिक्सर में रह सकते हैं जो खाने में मिल सकते हैं. ये तरीका सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, मैंने ये ट्राई किया लेकिन ब्लेड तेज होने के बजाय और खराब हो गया. पैसे बचाने के चक्कर में नुकसान हो सकता है. हालांकि कुछ यूज़र्स इस देसी जुगाड़ की तारीफ भी कर रहे हैं, लेकिन यह वीडियो यह सवाल जरूर खड़ा करता है. क्या सोशल मीडिया पर दिखने वाला हर हैक आजमाना सही है?

Advertisement

ये भी पढ़ें:-गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

Featured Video Of The Day
Aston Martin Vantage, Euler Storm EV, Suzuki Access 125 का Review देखिए | NDTV Auto Show