सैलून में बाल कटवाते हुए अचानक शख्स गाने लगा गाना, लोगों ने कहा- बाबा रे बाबा ये तो देसी कलाकार निकला

सिंगर के इस अतरंगी वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई उसे देसी कलाकार कह रहा है, तो कोई टाइम मैनेजमेंट को देख कायल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
सैलून में बाल भी कटा रहा और गाना भी गा रहा ये सिंगर, वर्क फ्रॉम सैलून

Guy Sings While Getting Hair Cut: आजकल सोशल मीडिया के दौर में हमारी छोटी से छोटी हरकत पर कैमरे की नजर रहती है. सभी के हाथों में मोबाइल होता है, यहां फोन के कैमरे में कुछ कैप्चर हुआ नहीं कि सोशल मीडिया पर अपलोड हो जाता है. इन सोशल मीडिया पोस्ट में अगर थोड़ा सा भी कुछ अलग हो तो लोगों का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिलता है. नेटिजंस का रिस्पांस मिलते ही वीडियो जल्द ही वायरल हो जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है, जिसमें बालों की कटिंग करवाते एक बैंड सिंगर गाना गाता हुआ नजर आ रहा है. सिंगर के इस अतरंगी वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई उसे देसी कलाकार कह रहा है, तो कोई टाइम मैनेजमेंट को देख कायल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.

देखें वीडियो में क्या है खास

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर arifamir875 नाम के यूजर ने 28 दिसंबर को अपने अकाउंट पर शेयर किया है. शुरू में यह वीडियो एकदम सामान्य नजर आता है जहां यह शख्स सैलून में बैठकर बाल कटवा रहा है और बैकग्राउंड में देसी बैंड की आवाज आ रही है. प्लॉट ट्विस्ट तब आता है जब कुछ ही सेकंड बाद बाल कटवाते शख्स के हाथ में माइक दिखता है और वह अचानक गाने लगता है, फिर कैमरा पैन होता है और वीडियो में सैलून के सामने थोड़ी सी दूरी पर पूरा बैंड दिखाई देता है.

यहां देखें वीडियो 

वीडियो हो रहा है वायरल

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट को अब तक 9 मीलियन से ज्यादा यूजर देख चुके हैं. साथ ही वीडियो को 525 K यूजर्स ने लाइक किया है. वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स भी देखने को मिल रहा है. लोग इस वीडियो को आपस में खूब शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो को देखने वाले 1.9 मीलियन इंस्टाग्राम यूजर्स ने दूसरों के साथ इसे दूसरे यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहे बैंड सिंगर के मल्टी टास्किंग को देख कर लोग विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

'वर्क फ्रॉम सैलून'

वायरल पोस्ट का कमेंट सेक्शन मजेदार प्रतिक्रयाओं से भरा पड़ा है. लोगों को बैंड सिंगर का बाल कटवाते हुए गाने का अंदाज काफी लुभा रहा है. यक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रया देते हुए लिखा, 'बाबा रे बाबा ये तो देसी कलाकार निकला.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'समय का पूर्ण इस्तेमाल करना कोई इनसे सीखे.' कोविड के दौर में वर्क फ्रॉम होम काफी चलन में आया, इसी शब्दावली को एक यूजर ने अलग अंदाज में इस बैंड सिंगर के लिए इस्तेमाल करते हुए लिखा, 'वर्क फ्रॉम सैलून.'

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: 450 पन्ने में संभल साजिश के सबूत! Ground Report से समझिए | Sawaal India Ka