फल बेचने वाले का अजीबोगरीब अंदाज हुआ वायरल, देखें मजेदार VIDEO

Viral Funny Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फल बेचने वाले का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपने अजीबोगरीब अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में फल बेचने वाले की बातों को सुनकर, यकीनन आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Trending Video: आज के समय में फूड वेंडर्स और छोटे दुकान मालिकों के पास सामान बेचने का अपना एक अलग और अनूठा तरीका होता है. इसके लिए कभी कोई आकर्षक जिंगल गाता नजर आता है, तो कभी कोई अपनी अजीबोगरीब हरकतों से लोगों के होश उड़ा देता है. कुछ महीने पहले बंगाल के एक मूंगफली विक्रेता भुवन बड्याकर ने सामान बेचने के लिए एक ऐसा जिंगल गाया था, जिसके बाद वह रातोंरात स्टार बन गए थे. भुवन बड्याकर के बाद अमरूद बेचने वाले चाचा भी काफी वायरल हुए थे. इसी तर्ज तब से अब तक सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब और हैरतअंगेज वीडियोज सामने आते रहे हैं, जिसे देखकर आप न सिर्फ हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे, बल्कि खौफ में भी आ सकते हैं. अब हाल ही में वायरल इस वीडियो को ही ले लीजिए, जिसमें एक शख्स का फल बेचने का हैरतअंगेज तरीका लोगों के होश उड़ा रहा है. 

यहां देखें वीडियो

वीडियो में दिख रहे शख्स ने फल बेचने के अपने स्टाइल से इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रखा है. बच्चा हो या बुजुर्ग सब इन भैया का स्वैग देखकर दंग हैं. वीडियो में फल बेचने वाला कह रहा है, 'पेढे-पेढे, खाओगे आप और तरसेंगे पड़ोसी, शक्कर की टक्कर आ गया है.' वीडियो में फल बेचने वाले की बातों को सुनकर, यकीनन आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो amitatri79384 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूं तो इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार खुद की ही हंसी पर कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाता है. वीडियो में फल बेचने वाले का अतरंगी अंदाज वाकई गजब है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election: बिहार में Seat Sharing पर बवाल, Rabri आवास के बाहर डटे RJD कार्यकर्ता | Tejashwi