इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है, यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. कभी कुछ वायरल वीडियो या फोटो हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं, तो कभी कुछ पोस्ट हैरान कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही WhatsApp Chat का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक कपल घर की सफाई से जुड़ी कुछ बातें कर रहे हैं. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.
छह घंटे सफाई कर घर को चमकाया
दरअसल, ब्रिटेन में एक शख्स ने अपने घर की जमकर सफाई करने के बाद अपनी पत्नी को उसकी मेहनत का भुगतान करने के लिए एक मैसेज भेजा. जब पत्नी ने मैसेज को अनदेखा कर दिया, तो पति अपनी शिकायत लेकर सोशल मीडिया पर पहुंच गया. इस शख्स का नाम मार्क हैच बताया जा रहा है, जो कि क्लीन मी नाम से सफाई का बिजनेस चलाता है, जो ग्राहकों के घरों पर जाकर सफाई का काम करते हैं.
यहां देखें पोस्ट
पत्नी को भेजा सफाई का बिल
बताया जा रहा है कि, हाल ही में पत्नी ने घर की सफाई की पूरी जिम्मेदारी पति (मार्क हैच) को दी थी (जो कि अपने तीन बच्चों के साथ रहते हैं). बताया जा रहा है कि, 6 घंटे की कड़ी मेहनत के साथ घर को चमकाने के बाद मार्क हैच ने अपनी पत्नी से पैसों की मांग कर दी. बताया जा रहा है कि, मार्क हैच ने मजाक में पत्नी को प्रति घंटे के हिसाब से 6 घंटों के लिए 700 पाउंड यानी करीब 74000 रुपये का बिल अपनी पत्नी को भेज दिया और पेमेंट मांगा, लेकिन पत्नी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिसके बाद मार्क ने पत्नी के साथ हुई WhatsApp Chat के स्क्रीनशॉट के साथ इस पूरे वाकये के बारे में फेसबुक पर बताया.
सोशल मीडिया पर की शिकायत
अपनी पत्नी के साथ हुई WhatsApp Chat के स्क्रीनशॉट को फेसबुक पर पोस्ट करने के साथ मार्क ने कैप्शन में लिखा, पिछले हफ्ते एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जब एक ग्राहक ने काम पूरा होने के बाद भुगतान करने से इनकार कर दिया. ग्राहक ने हमें बताया कि एक बड़े कोने वाले सोफे, तीन बेडरूम के कालीन और एक पत्थर के फर्श की सफाई के परिणामों से वह बिल्कुल खुश हैं, बावजूद इसके उन्होंने पेमेंट नहीं किया, बल्कि ग्राहक ने इसके बदले हमें एक संदेश भेजा.
सोशल मीडिया पर बताया पूरा किस्सा
मार्क हैच ने पत्नी को भेजे मैसेज में लिखा है, हाय जैस्मीन, कृपया कल की सफाई के बाद अपना भुगतान लिंक ढूंढें. कृपया लिंक पर क्लिक करें और अपनी पसंदीदा भुगतान विधि चुनें. आपकी सेवा के लिए धन्यवाद. मार्क हैच के इस मैसेज पर पत्नी ने मजाक में जवाब दिया, समझा करो, हमारी शादी हो चुकी है और हमारे तीन बच्चे हैं. अब सोशल मीडिया पर कपल के बीच हुई इस मजेदार चैटिंग का स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स मौज लेते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत मजेदार है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जब तक मैंने यह नहीं पढ़ा कि उनकी कस्टमर पत्नी थी, तब तक मैं सोच रहा था कि कस्टमर कितना बुरा है.' हालांकि, मार्क हैच ने ये साफ कर दिया है कि, सफाई के बदले पत्नी से पैसे मांगना सिर्फ एक मजाक था. मार्क के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच इस तरह के मजाक चलते रहने चाहिए.