मीका सिंह की तरह गाने के 3 स्टेप्स, 'रसोड़े में कौन था' रैप बनाने वाले यशराज मुखाटे ने बताया तरीका

यशराज मुकाटे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और फनी वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे सिंगर मीका सिंह की स्टाइल में गाते हुए नजर आ रहे हैं. मजेदार बात ये है कि मुकाटे ऐसी ट्रिक्स भी बता रहे हैं, जिसके जरिए कोई भी मीका सिंह की तरह गाना गा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रैपर ने बताया मीका सिंह की तरह गाने का तरीका

‘रसोड़े में कौन था' रिक्रिएट करने वाले यशराज मुकाटे तो याद ही होंगे आपको, जो ‘पाओरी हो रही है' जैसे वीडियोज को रिक्रिएट कर भी खूब फेमस हुए. अपने इस अनोखे टैलेंट के चलते यशराज मुकाटे लाखों दिलों पर राज करते हैं. वो हर बार कुछ इस तरह से वीडियो को क्रिएट करते हैं, जिसे देखकर और सुनकर ये यकीन ही नहीं होता कि, ऐसा भी हो सकता है या किया जा सकता है. इस बार यशराज मुकाटे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और फनी वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे सिंगर मीका सिंह की स्टाइल में गाते हुए नजर आ रहे हैं. मजेदार बात ये है कि मुकाटे ऐसी ट्रिक्स भी बता रहे हैं, जिसके जरिए कोई भी मीका सिंह की तरह गाना गा सकता है. क्या वाकई ये इतना आसान है, आप खुद ही जानिए और अंदाजा लगा लीजिए.

यहां देखें वीडियो

मीका की तरह गाने के तीन ट्रिक

  • यशराज मुकाटे ने मीका सिंह की तरह गाना गाने के लिए तीन मजेदार ट्रिक्स बताते हुए वीडियो शेयर किया है.
  • पहली ट्रिक के मुताबिक, आपको जुबान का इस्तेमाल करते हुए मुंह से अजीब सी आवाज निकालनी है, इसमें नाक का सुर भी शामिल होना चाहिए.
  • दूसरी ट्रिक ये कि जब आप गाएं तो ऐसा लगना चाहिए कि, आपने बहुत ज्यादा पी रखी है यानी कि किसी ड्रंक मैन की तरह आपकी आवाज और अंदाज लगना चाहिए.
  • तीसरी ट्रिक ये कि आपको गाते समय ऐसा जेस्चर रखना है, जिससे लगे कि आप किसी के बारे में कोई राज जानते हैं, लेकिन बताएंगे नहीं.
  • ये तीन ट्रिक बताने के बाद खुद इन्हें यूज कर यशराज मुकाटे मीका सिंह की तरह गाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

सलीम मर्चेंट भी हंस पड़े

यशराज मुकाटे के इस फनी वीडियो पर मशूहर म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट ने भी कमेंट किया है. सलीम मर्चेंट ने लिखा कि, ये मेडनेस यानी कि पागलपन है. इसके बाद हंसते हुए इमोजी भी शेयर किए हैं. सलीम मर्चेंट के अलावा बहुत सारे इंफ्लूएंजर्स भी यशराज मुकाटे के इस अंदाज को पसंद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक यशराज मुकाटे के इस पोस्ट को 2 लाख 38 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में Modi की 'गेम बदलने' वाली रैली, जानिए क्यों इतने जोश में है BJP
Topics mentioned in this article