इंसानियत की मिसाल, ताइवान में भूकंप के दौरान नर्सों ने इस तरह बचाई नवजात शिशुओं की जान, देख भावुक हुए लोग

यह दृश्य अस्पताल की लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो मानवता के प्रति विश्वास को बढ़ाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ताइवान में भूकंप के दौरान बच्चों को बचाती नर्सों का वीडियो वायरल

Nurses Protect Babies In Hospital During Earthquake: इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ताइवान के एक अस्पताल में कई नर्सों को नवजात शिशुओं को प्रोटेक्ट करते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि देश में बीते बुधवार को 25 वर्षों में 7.4 तीव्रता का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया था. यह दृश्य अस्पताल की नर्सरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो मानवता के प्रति विश्वास को बढ़ाता है.

एक्स पर शेयर हुए इस वीडियो में नर्सों को यह सुनिश्चित करने के लिए बच्चे की बेड पकड़ते हुए देखा जा सकता है कि, सभी नवजात सुरक्षित रहें. वीडियो में नर्सें भूकंप के झटके रुकने और स्थिति स्थिर होने तक कॉट को टकराने से रोकती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को 3 अप्रैल को एक्स पर शेयर करते हुए निशांत शर्मा नाम के एक शख्स ने लिखा, 'ताइवान की नर्सें भूकंप के दौरान बच्चों की रक्षा कर रही हैं. यह इंटरनेट पर आज तक देखे गए सबसे खूबसूरत वीडियो में से एक है. इन बहादुर महिलाओं को सलाम.'

यहां देखें वीडियो

25 सालों का सबसे शक्तिशाली भूकंप

यह 25 वर्षों में ताइवान में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है, क्योंकि 1999 में देश के नानटौ काउंटी में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 2,500 से अधिक लोग मारे गए थे और 1,300 से अधिक अन्य घायल हुए थे. बुधवार को भूकंप सुबह 8 बजे (स्थानीय समय) से पहले आया और इसका केंद्र ग्रामीण, पहाड़ी हुलिएन काउंटी के तट पर था, जब लोग काम या स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे.

जान-माल का नुकसान

हुलिएन में कई इमारतें और ग्राउंड फ्लोर ढह गए, जबकि राजधानी ताइपे में इमारतें बुरी तरह हिल गईं और पुरानी इमारतों की टाइलें गिर गईं. ताइवान सरकार ने कहा कि, भूकंप के केंद्र हुलिएन काउंटी में नौ लोगों की मौत की खबर है. घायलों की संख्या अब 1,000 से अधिक हो गई है, लगभग एक दर्जन होटल कर्मचारी मिले हैं और 38 अभी भी लापता हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें: Taiwan Earthquake: ताइवान जैसा भूकंप भारत में आया तो क्या होगा?

Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस