Video: बाराती रोड पर कर रहे थे आतिशबाजी, वीडियो वायरल होते ही हुए गिरफ्तार और 5 कारें...

UP Ghaziabad Marriage: यूपी की इंदिरापुरम पुलिस ने एलिवेटेड रोड पर आतिशबाजी करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी एक बारात में शामिल होने के लिए गए थे....पढ़े पिंटू तोमर की रिपोर्ट...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UP Ghaziabad Marriage: इन पांचों को बारात में आतिशबाजी बहुत महंगी पड़ी.

UP Ghaziabad Marriage: यूपी के गाजियाबाद में बारातियों ने एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ी करके आतिशबाजी की तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पांच गाड़ियां भी सीज कर लीं. जब्त की गई सारी गाड़ियां एक से बढ़कर एक हैं. अलग-अलग रंग की जीपों को अलग ही ढंग से बनवाया गया है और इन पर काफी रुपया खर्च किया गया है. गाड़ियों की सुंदरता देखते ही बनती है. कई लोग तो थाने में इन गाड़ियों को ही देखने के लिए आ रहे हैं. 

कैसे पुलिस तक पहुंचा मामला

गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी. इस वीडियो में कुछ व्यक्ति एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ी कर आतिशबाजी कर रहे थे.  एलिवेटेड रोड एक हाई स्पीड रोड है. वहां उन्होंने सार्वजनिक मार्ग को अवरोध किया था. साथ ही अपना और आने-जाने वाले लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहे थे.

पुलिस ने कैसे पकड़ा

पुलिस तक ये वीडियो पहुंचा तो गाड़ियों के नंबर के आधार पर इन लोगों की तलाश शुरू कर दी. पता चला कि  गाजियाबाद में खोड़ा से नंदग्राम जा रही बारात में मौजूद बारातियों ने थाना इंदिरापुरम क्षेत्र की एलिवेटेड रोड पर गाड़ियां खड़ी करके आतिशबाजी की है. इसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो

गिरफ्तार किए गए लोगों में खोड़ा निवासी आसिफ और वसीम हैं. वहीं गौतमबुद्धनगर निवासी अनुज, लोनी निवासी नसीम और दिल्ली निवासी कैफ को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से पांच गाड़ियां भी मिली हैं. इन सभी गाड़ियों को पुलिस ने सीज किया है.आतिशबाजी कर वीडियो बनाना इन पांचों के लिए बहुत महंगा साबित हुआ. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?