साड़ी में जबरदस्त स्टंट, VIDEO देख यूजर्स ने कहा- वाह क्या बात है!

Viral Video: जो लोग ये सोचते हैं कि बाइक चलाने, पहाड़ चढ़ने या फिर ट्रैकिंग करने के लिए सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट पहनने की जरूरत होती है ,उन्हें ये वीडियो जरूर देख लेना चाहिए. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर भारतीय महिला को गर्व की अनुभूति होगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
साड़ी पहनकर एडवेंचर करती महिला का वीडियो हो रहा है वायरल

Skiing In Saree: साड़ी हमारे इंडियन ट्रेडिशन का सबसे खूबसूरत अटायर है. साड़ी पहनकर एक औरत न सिर्फ खूबसूरत दिखती है, बल्कि उसका ग्रेस और कॉन्फिडेंस भी व्यक्तित्व में झलकता है, पर जो लोग ये सोचते हैं कि बाइक चलाने, पहाड़ चढ़ने या फिर ट्रैकिंग करने के लिए सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट पहनने की जरूरत होती है, उन्हें ये वीडियो जरूर देख लेना चाहिए. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर भारतीय महिला को गर्व की अनुभूति होगी. आखिर ऐसा इस वीडियो में है क्या चलिए आपको बताते हैं.

यहां देखें वीडियो

बर्फ के बीचों-बीच साड़ी पहनकर किया एडवेंचर

एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला साड़ी पहनकर बर्फ के बीचों-बीच एडवेंचर करती हुई नजर आ रही है. जी हां बिल्कुल ठीक समझ रहे हैं, साड़ी पहनकर ये महिला स्कीइंग करती दिखाई दे रही है. स्कीइंग करती इस महिला का नाम दिव्या मैया है, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना ये एडवेंचरस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिव्या गुलाबी साड़ी पहने हुए हैं और उन्होंने साड़ी को महाराष्ट्रीयन स्टाइल में पहना है, जिसे नौवारी कहते है. वीडियो में दिव्या 'कौन दिशा में लेकर चले रे बटोहिया' गाने पर लहराती हुई साड़ी के साथ शानदार स्कीइंग करती दिखाई दे रही है. वीडियो का ये यूनीक पार्ट ही लोगों को इसे देखने को मजबूर कर रहा है.

Advertisement

साड़ी पहने महिला की तारीफ करते थक नहीं रहे लोग

इंस्टाग्राम यूजर्स उनके इस वीडियो की कमेंट में तारीफ करते नहीं थक रहे. एक ने लिखा है कि, फोटोग्राफर की भी दाद देनी पड़ेगी, उसने एक भी शॉट मिस नहीं किया. तो वहीं एक यूजर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, इंस्टा स्टोरीज बनाने के लिए लोग कुछ भी करते हैं. स्कीइंग करते हुए ऐसे कपड़े पहनना रिस्की है. अगर आपको चोट लगेगी, तो इंस्टा स्टोरीज आपका मेडिकल बिल नहीं भरेगी. खैर हर चीज पर लोगों की राय बटी नजर आती है, लेकिन इस वीडियो को पसंद करने वालों की संख्या न करने वालों के मुकाबले काफी ज्यादा है.
 

Advertisement

मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Morocco में 3 Million Stray Dogs को दी जाएगी सजा-ए-मौत! वजह जान रह जाएंगे हैरान