होंडा अमेज की टक्कर के बाद खंभे पर चढ़ी Thar, वीडियो देख लोगों ने ली मौज, कहा- थार कर रही थी खंभों का क्वालिटी चेक

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे महिंद्रा थार, होंडा अमेज की टक्कर से सीधा बिजली के खंभे पर चढ़ गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

देशभर में बड़ी संख्‍या में लोग यातायात नियमों का उल्‍लंघन करते हैं, जिस कारण रोजाना बड़ी संख्‍या में ट्रैफिक पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए चालान किए जाते हैं. ये तो आप जानते ही होंगे कि सड़क यातायात नियमों को लगातार मजबूत किया जा रहा है, ताकि सड़क हादसों में कमी की जा सकें. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन की ओर से समय-समय पर जागरुकता अभियान भी चलाएं जाते रहे हैं, मगर इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग नियमों का पालन नहीं करते, जिसका हर्जाना कई बार उनके साथ-साथ सड़क से गुजर रहे अन्य लोगों को भी भुगतना पड़ जाता है. सोशल मीडिया पर भी अक्सर सड़क दुर्घटना से जुड़े वीडियो और फोटोज वायरल होते रहते हैं, जो कई बार दिल दहला देते हैं, तो कई बार सबक सिखा जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे महिंद्रा थार, होंडा अमेज की टक्कर से सीधा बिजली के खंभे पर चढ़ गई.

सड़क हादसे का वीडियो

वायरल हो रहा यह वीडियो गुरुग्राम साइबर सिटी का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि, कैसे एक थार गाड़ी टक्कर लगने के बाद सीधा बिजली के खंभे पर जाकर खड़ी हो गई. हालांकि, इस घटना में सभी सुरक्षित हैं. यूं तो थार को उसकी मजबूती के लिए जाना जाता है, लेकिन  गुरुग्राम साइबर सिटी की एक्सटेंशन रोड पर हुई ये घटना लोगों को हैरान कर रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो

इस पूरे घटनाक्रम पर थार चला रही महिला आंचल गुप्ता का कहना है कि, वो पेट्रोल पंप जा रही थी, इसी दौरान पीछे से आ रही अमेज गाड़ी ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद एकाएक थार सीधा बिजली खंभे से जा भिड़ी. इस बीच वो खुद को सुरक्षित करने के लिए चलते वाहन से कूद गईं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और उस कार को ढूंढ रही है, जिसने थार गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी थी. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर जमकर मजे ले रहे है. एक यूजर ने लिखा, 'जस्ट गुड़गांव थिंग्स.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आनंद महिंद्रा अपनी पोस्ट के साथ आते ही होंगे ये पूछने की यहां पर बिजली का खंभा किसने लगाया.'

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर Attari Wagah Border से देखिए Beating Retreat Ceremony LIVE