देखते ही देखते खरगोश को अजगर की तरह निगल गया यह पक्षी, VIDEO देख रह जाएंगे दंग

क्या आपने कभी किसी पक्षी को खरगोश को एक बार में निगलते देखा है. अगर नहीं, तो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो को जरूर देखिए, जिसमें सीगल (seagull) का शिकारी अंदाज देख आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
क्या आपने कभी देखा है किसी पक्षी को खरगोश का शिकार करते, नहीं तो देखें VIDEO

दुनिया में एक से बढ़कर एक खूबसूरत और हैरतअंगेज पक्षी मौजूद हैं, जिनको एक बार देखने के बाद भी बार-बार निहारने का मन करता है. अभी तक आपने कई तरह के पक्षी देखे होंगे, जिनमें से कुछ की सादगी आपका दिल लूट लेगी, तो कुछ के शिकार करने का तरीका आपको हैरान कर देगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी पक्षी को खरगोश को एक बार में निगलते देखा है. अगर नहीं, तो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो को जरूर देखिए, जिसमें सीगल (seagull) का शिकारी अंदाज देख आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी.

यहां देखिए वीडियो

Featured Video Of The Day
Baba Bageshwar On Sanatan: बाबा बागेश्वर का भगवा-ए-हिंद का उदघोष क्या संकेत देता है? | X Ray Report
Topics mentioned in this article