क्या आपने कभी देखा है किसी पक्षी को खरगोश का शिकार करते, नहीं तो देखें VIDEO
दुनिया में एक से बढ़कर एक खूबसूरत और हैरतअंगेज पक्षी मौजूद हैं, जिनको एक बार देखने के बाद भी बार-बार निहारने का मन करता है. अभी तक आपने कई तरह के पक्षी देखे होंगे, जिनमें से कुछ की सादगी आपका दिल लूट लेगी, तो कुछ के शिकार करने का तरीका आपको हैरान कर देगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी पक्षी को खरगोश को एक बार में निगलते देखा है. अगर नहीं, तो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो को जरूर देखिए, जिसमें सीगल (seagull) का शिकारी अंदाज देख आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी.
यहां देखिए वीडियो
Featured Video Of The Day
Shahbaz के सामने China को मैसेज, SCO Summit में Terrorism पर PM Modi ने दोहरा रुख रखने वालों को घेरा