मुंबई लोकल में SRK का गाना गाते हुए ऐसे थिरके यात्री, सोनू निगम भी तारीफ करते नहीं थके

वीडियो में ट्रेन के भीतर मौजूद यात्रियों को 1997 की फिल्म परदेस का 'ये दिल दिवाना' गाते देखा जा सकता है, जिस पर खुद सिंगर सोनू निगम ने भी रिएक्शन देते हुए प्यार लुटाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है, जिसमें लोग चलती ट्रेन के अंदर गाना गाते और थिरकते नजर आ रहे हैं. वीडियों में ट्रेन के भीतर मौजूद यात्रियों को इस तरह खुद ही म्यूजिक क्रिएट करता देखकर यूजर्स के रिएक्शन का मानो सैलाब सा उमड़ पड़ा. वायरल जैम सेशन पर सिंगर सोनू निगम ने भी रिएक्शन देते हुए अपने दिल का हाल बयां किया है.

यहां देखें वीडियो

मुंबई लोकल में सोनू निगम का गाना गाने लगे यात्री

वायरल हो रहे इस वीडियो में ट्रेन के भीतर मौजूद यात्रियों को सिंगर सोनू निगम का हिट गाना 'ये दिल दिवाना' गाते देखा और सुना जा सकता है. बता दें कि, 1997 की फिल्म परदेस के इस गाने में शाहरुख खान हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, भारी भीड़ वाले इस कंपार्टमेंट में भी लोग बड़े मजे से जैम सेशन का मजा लेते और उसमें खोते नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'कला हर जगह अपना स्थान ढूंढ ही लेती है.' वहीं पोस्ट पर कमेंट करते हुए सोनू निगम ने लिखा, 'कितना खूबसूरत है. इससे मुझे बेहद खुशी मिली. आप पर भगवान की कृपा रहे.'

Advertisement

वीडियो पर यूजर्स ने लुटाया प्यार

4 दिन पहले शेयर किए गए इस कमाल के वीडियो को अब तक 8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है, जबकि 11 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'वो चीजें जो केवल मुंबई में ही हो सकती हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'दफ्तर में दिन भर के काम के बाद और खराब बुनियादी ढांचे और एक्सट्रीम मौसम वाले शहर में यात्रा करने के बाद इतना खुश रहना. खुशी वास्तव में एक ऑप्शन है, जिसे आप बाहरी परिस्थितियों की परवाह किए बिना चुनते हैं.' 

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:

Featured Video Of The Day
America में Winter Storm Blair ने मचाई तबाही | West Bank- Bus पर फायरिंग, 3 इजरायलियों की मौत