बड़ा दिलचस्प है जिद्दी पांडा का ये अड़ियल अंदाज, बच्चों की तरह अपनी मालकिन से लड़ रहा है

पांडा का ऐसा जिद्दी अंदाज आपने पहले शायद ही देखा होगा. इस वीडियो को देखकर कोई भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सकता. वीडियो में पांडा किसी छोटे बच्चे की तरह जिद करता दिखाई दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

काले, सफेद, क्यूट पांडा के कई फनी वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कभी पांडा पेड़ पर चढ़ कर आराम फरमाता दिखता है. कभी अपने बाड़े में फनी हरकतें कर लोगों को हंसाता है. लेकिन ये क्यूट पांडा जिद्दी भी हो सकता है, ये कभी सोचा है आपने. जिद्दी भी थोड़ा बहुत नहीं. इतना जिद्दी कि उसके केयर टेकर को उसके सामने घुटने टेक देने पड़े. और, सारे काम छोड़ कर जिद्दी पांडा को मनाने में समय देना पड़े. ऐसा नजारा अब तक नहीं देखा तो अब देख डालिए. पांडा की ऐसी हरकत जो पहले तो आपको हैरान करेगी उसके बाद उसकी क्यूट अदा पर मुस्कान भी खिल ही जाएगी.

क्यों रूठा पांडा?

पांडा के इस क्यूट वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है Fred Schultz नाम के ट्विटर हैंडल ने. जिसमें एक नन्हा सा पांडा किसी इंतजार में नजर आ रहे हैं. अचानक कोई आता दिखाई देता है और पांडा के हाव-भाव बदल जाते हैं. ये संभवतः पांडा की केयर टेकर हो सकती हैं. जिन्हें देखते ही पांडा उससे लिपटने की कोशिश करता है. छुटकू पांडा ज्यादा ऊंचाई पर तो पहुंच नहीं पाता. इसलिए केयर टेकर के पैरों से लिपट कर ही अपना प्यार जताता है. लेकिन काम में जुटी केयरटेकर उस पर ध्यान नहीं दे पाती और चली जाती है. इसके बाद पांडा का रिएक्शन देखने लायक होता है. जो गुस्से में बच्चों की तरह जमीन पर लोट लगाने लगता है और हाथ पैर मारने लगता है.

फिर आया ट्विस्ट

रूठे पांडा को मनाने केयर टेकर वापस पलट कर आती है. जिसे देखकर पांडा फिर खुश दिखता है. इस बार  केयर टेकर भी पांडा का दिल नहीं तोड़ती. उसे प्यार से गोदी में उठा लेती है. जिसके बाद पांडा की जिद भी खत्म हो जाती है. इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है कॉर्डिनेशन विल कम लेटर. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 11 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gautam Adani की छात्रों को बड़ी सीख, बोले - मेरे पास केवल सपने थे...