मोहब्बत जिंदाबाद! आगे चली दुल्हन, पीछे व्हील चेयर पर बैठे दूल्हे ने लिए सात फेरे, वायरल वीडियो देख भावुक हुए लोग

एक ऐसी ही नेकदिल लड़की की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई उसकी तारीफ करने को मजबूर हो रहा है. इस शादी में फेरे के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

हमारे समाज में शादी के लिए सबसे पहले लड़की या लड़की की कद काठी, उसका रूप और रंग देखा जाता है. लेकिन अब भी कुछ लोग ऐसे हैं जो रूप-रंग, शारीरिक बनावट या शारीरिक क्षमता को न देख केवल सामने वाले का मन देखते हैं, जो सच में सबसे जरूरी भी है. एक ऐसी ही नेकदिल लड़की की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई उसकी तारीफ करने को मजबूर हो रहा है. इस शादी में फेरे के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक विवाह ऐसा भी

ChapraZila नाम के अकाउंट से इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो में दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी के फेरे ले रहे हैं. फेरों के दौरान लड़की आगे चल रही है और दूल्हा पीछे व्हील चेयर पर इस रस्म को निभा रहा है. व्हील चेयर पर बैठा दूल्हा, दुल्हन के पीछे चलते हुए शादी की सातों कसमें खाता है. वहीं आस-पास खड़े परिवार वाले दोनों पर फूल बरसाते नजर आते हैं. वीडियो को देख इस शादी को एक मिसाल बता रहे हैं.

Advertisement

लोग बोले- मोहब्बत जिंदाबाद

वीडियो को 12 दिसंबर को शेयर किया गया, तब से इसे 60 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और कमेंट कर लोग इस नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, बधाई हो, ईश्वर आप दोनों को सुखी रखे. दूसरे ने लिखा, दुल्हन को सलाम है, जो उसने दूल्हे का दिल देखा. तीसरे यूजर ने लिखा, यहीं तो प्यार की खूबसूरती है. चाहे दुनिया इधर से उधर हो लेकिन प्यार नहीं बदलना चाहिए, लेकिन अफसोस दुनिया में प्यार से लोग धोखे कर देते हैं और हजारों सपने दिखा कर मुंह मोड़ लेते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada को धमका कर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मार्क कार्नी को हारा हुआ चुनाव कैसे जिताया?