टेक्नोलॉजी कितनी ही हाईटेक क्यों ना हो जाए, लेकिन इंसान को मात नहीं दे सकती, क्योंकि टेक्नोलॉजी का विकास इंसान से ही हो रहा है. अब इस वीडियो को देखने के बाद अगर आप धोखा ना खा जाए तो कहना. अमेरिका के मियामी स्थित होटल से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप भारतीय मूल के पुरुष रिसेप्शनिस्ट का ऐसा कमाल का टैलेंट देख दिवंगत एक्टर इरफान खान की तरह बोल पड़ेंगे, 'क्या बात है.. क्या बात है'. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देख शॉक्ड हो रहे हैं. विदेश से आए इस वीडियो पर अब तक तकरीबन 2 लाख व्यूज आ चुके हैं.
वर्चुअल रिसेप्शनिस्ट वीडियो (Indian origin man as virtual receptionist)
वीडियो में आप देखेंगे कि इसमें एक मशीन की स्क्रीन पर भारतीय मूल का नौजवान पुरुष रिसेप्शनिस्ट दिखता है, यह पूरी तरह से रिमोट कंट्रोल मशीन है और थोड़ी देर बाद एआई वॉयस ओवर सुनाई देता है, इसके बाद आप होटल में आए गेस्ट को मशीन में फॉर्मेलिटी पूरी करते देख सकते हैं. यानी पूरी तरह से एक वर्चुअल रिसेप्शनिस्ट है, जो होटल में आने वाले गेस्ट की डिटेल लेता है और फिर उनकी मदद करता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने वाले इस हाई टेक्नोलॉजी को देख दंग रह गए हैं. दरअसल, इस नौजवान ने जो एआई टेक्नोलॉजी को मात दी है, वो सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात है.
देखें Video:
लोगों के आए मिक्स रिएक्शन (Virtual Receptionist Viral Video)
इस वीडियो पर एक यूजर लिखता है, 'लोगों को इसका विरोध करना चाहिए, क्योंकि इससे लोगों की नौकरी जाने का डर है'. दूसरा लिखता है, 'किसी व्यक्ति को किसी अन्य ऑफिस में बैठाकर होटल के रिसेप्शन पर वर्चुअली चेक-इन कराना बहुत ही मूर्खतापूर्ण काम है'. जबकि कुछ यूजर्स ने इस पहल की सराहना की. एक ने कहा, 'वाह, रिमोट कंट्रोल चेक-इन मैनेजमेंट देखकर अच्छा लगा'. एक और लिखता है, 'मैं यहां आ चुका हूं, उनका सेटअप बहुत अच्छा है'. बता दें, ऐसा पहली बार नहीं देखा गया है, बीते साल, दिल्ली के एक सीईओ ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक वर्चुअल रिसेप्शनिस्ट को दूर से ही गेस्ट सर्विस करते देखा गया था.
ये भी पढ़ें: का हाल बा... कोरियन टीचर ने अपने स्टूडेंट्स को कुछ ऐसे सिखाई भोजपुरी भाषा, Video देख यूजर्स को मज़ा ही आ गया