हाथी चींटी नहीं ये है हिप्पो और बकरी का मजेदार वीडयो, क्यूट वीडियो देखकर आप भी करेंगे एंजॉय

सोशल मीडिया पर जानवरों के कई सारे वीडियोज वायरल होते हैं, जो हमें देखने में बड़ा मजा आता है. ऐसा एक वीडियो आज हम आपको दिखाते हैं जिसमें हिप्पोपोटामस और बकरी जंगल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

हाथी और चींटी के ऊपर तो आपने कई बार जोक्स सुने होंगे और उनके कई किस्से हैं जो मशहूर भी हैं. लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं बड़े मियां और छोटे मियां यानि की हिप्पोपोटामस और बकरी का एक अनोखा अंदाज, जो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जंगल में हिप्पोपोटामस और बकरी एक दूसरे के साथ मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं और उनके इस वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. तो चलिए देर किस बात की आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो.

हिप्पो-बकरी का क्यूट वीडियो

ट्विटर पर Figen नाम के ट्विटर अकाउंट ने वाइल्ड लाइफ से जुड़ा हुआ ये वीडियो शेयर किया है. इसे शेयर कर लिखा गया 'दो मासूम मजे कर रहे हैं.' 15 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ा सा हिप्पोपोटामस स्क्रीन पर नजर आ रहा है और मस्ती करता हुआ उछल रहा है. ठीक उसके बगल से छोटी सी बकरी भी उसी तरह से कूदती हुई नजर आ रही है और इधर से उधर दौड़ लगा रही है. जिसे देखकर हिप्पो भी बकरी की तरह नकल करने लगा और इधर से उधर कूदने लगा. लेकिन हिप्पो के बड़े शरीर के कारण वो बकरी जैसा दौड़ तो नहीं हो पाया पर दोनों इस वीडियो में क्यूट बहुत लग रहे हैं. छोटे मियां बड़े मियां का ये वीडियो सोशल मीडिया पर नेटिजंस को बेहद पसंद आ रहा है.

जमकर वायरल हुआ वीडियो 

सोशल मीडिया पर ये फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, यूजर्स इसपर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने इसके साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स भेड़ के साथ मस्ती करता नजर आ रहा है और जब भेड़ उसे अटैक करने की कोशिश कर रहा है, तो उसके ऊपर से ही जंप कर देता है. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'भेड़ ने अगर अपना सिर जरा सा ऊपर कर दिया होता तो डबल आमलेट बन जाता.' वहीं, हिप्पो और बकरी के क्यूट वीडियो को देखकर भी लोग इस पर खूब सारे कमेंट कर रहे हैं और इससे 'फनी' वीडियो बता रहे है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kosi Makhana Export: लोकल से ग्लोबल... न्यूयार्क, लंदन तक पहुंचा कोसी का मखाना | NDTV India