बीच समंदर में अचानक महिला के करीब आ गई खतरनाक व्हेल, उतारने लगी नकल, देखें मजेदार वीडियो

आपने अक्सर ऐसे वीडियो देखे होंगे जिसमें जानवर बिल्कुल इंसानों जैसी हरकतें करते नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल इस वीडियो में एक बेहद खतरनाक व्हेल मछली को महिला की नकल उतारते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आपको ये जानकर हैरानी होगी, लेकिन इंसानों की तरह ही एक मछली अन्य मछलियों का डर और इमोशन्स पता कर सकती हैं. एक स्टडी के मुताबिक, एक मछली अन्य मछलियों के डर को महसूस करते हुए खुद भी काफी घबरा जाती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार दिल दहला देते हैं, तो कई बार दिल को छू भी जाते हैं. हाल ही में एक व्हेल मछली से जुड़ा बड़ा ही मजेदार वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी.

व्हेल ने उतारी महिला की नकल

आपने अक्सर ऐसे वीडियो देखे होंगे जिसमें जानवर बिल्कुल इंसानों जैसी हरकतें करते नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल इस वीडियो में एक बेहद खतरनाक व्हेल मछली महिला की नकल उतारती नजर आ रही है. यूं तो ये व्हेल मछलियां इंसान से कई गुना बड़े जीव को एक झटके में निगल सकती है, लेकिन इस वीडियो में जो नजारा देखने को मिल रहा है, वो देखकर यकीनन आपका भी दिन बन देगा. वीडियो में महिला समंदर किनारे बनी कांच की दीवार के पास खड़े होकर व्हेल मछली को खाना खिलाती दिखाई दे रही है. देखा जा सकता है कि, खाना खिलाते हुए व्हेल मछली को महिला किसी बच्चे की तरह ट्रीट कर रही है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो में खतरनाक व्हेल मछली का इंसान से इतना जबरदस्त दोस्ताना देखकर हैरानी होना लाजिमी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को kirakiraorca625 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'यह व्हेल मछली पालतू है और इन्हें ट्रेनिंग दी गई है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह खतरनाक जीव इतना दोस्ताना हो सकता है सोचा नहीं था.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'क्या खूबसूरती है एक जानवर की, यह सब कुछ मुझे अविश्वसनीय लग रहा है.'

Advertisement

ये भी देखें: Weather Update: गर्मी का कहर बरकरार, झुलस रहे भारत के कई राज्य

Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे