खुले मैनहोल के चारों तरफ पत्थर लगाकर, छोटे बच्चों ने निभाई बड़ी जिम्मेदारी, देखें वीडियो

मारी अगली पीढ़ी शायद इस दुनिया को बेहतर जगह बना सके, कुछ इसी बात को साबित करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दो बच्चे सड़क पर खुले मैनहोल से लोगों को बचाने के लिए एक तरकीब लगाते दिखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिन्हें लापरवाही का नतीजा कहेंगे. सड़कों पर खुले मैनहोल में कई बार बच्चे या बड़े भी गिर जाते हैं, कई बार वाहन दुर्घटनाएं भी होती हैं, लेकिन लोग आमतौर पर यह नहीं सोचते कि इन खुले मैनहोल से लोगों को बचाने के लिए कुछ किया जाना चाहिए. हमारी अगली पीढ़ी शायद इस दुनिया को बेहतर जगह बना सके, कुछ इसी बात को साबित करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दो बच्चे सड़क पर खुले मैनहोल से लोगों को बचाने के लिए एक तरकीब लगाते दिखते हैं.

होनहार बच्चों ने लगाई तरकीब
वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 14-15 साल का एक लड़का और लड़की सड़क से गुजर रहे होते हैं तभी उन्हें वहां खुला हुआ मैनहोल नजर आता है. बच्चों को लगता है कि यह खुला हुआ मैनहोल दुर्घटना को दावत दे रहा है और कोई भी इसमें गिरकर जख्मी हो सकता है. बस क्या तुरंत ये दोनों मासूम बच्चे एक तरकीब खोज निकालते हैं कि किस तरह लोगों को इस बात का संकेत दिया जाए कि यहां मैनहोल खुला पड़ा है. बच्चे पास में पड़े कुछ पत्थर के टुकड़ों को उठा कर ले आते हैं और मैनहोल के चारों ओर रख देते हैं, ताकि लोग इसके ऊपर से वाहन न गुजारें और पैदल चलते वक्त भी लोग इसका ध्यान रख पाएंगे.

Advertisement

3 लाख 70 हजार से अधिक व्यूज
इन नौनिहालों की चतुराई देख हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है. इन बच्चों ने कई दुर्घटनाओं को होने से रोक लिया और सभी के सामने एक मिसाल पेश की है. इन वीडियो को 3 लाख 70 हजार से अधिक बार देखा गया है. सोशल मीडिया पर लोग इन बच्चों की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, शायद अगली जनरेशन इस धरती की सुरक्षा कर पाए. वहीं एक यूजर ने लिखा, इन बच्चों से सीख लेने की जरूरत है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check