दो चलती कारों पर खड़ा होकर लड़के ने तीसरी पर लगा दी छलांग, देखें खतरनाक स्टंट का क्या हुआ अंजाम

वीडियो में एक लड़का दो तेज रफ्तार कारों के ऊपर खड़े होकर तीसरी पर छलांग लगाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी अपने दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dangerous Stunt Video: रील के इस जमाने में आज लोग वीडियो और शॉट के चक्कर में खतरनाक से खतरनाक स्टंट करने से भी नहीं कतराते. चंद लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए लोग आजकल कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही बेहद खतरनाक कार स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपने दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में एक लड़का दो तेज रफ्तार कारों के ऊपर खड़े होकर तीसरी पर छलांग लगाता नजर आ रहा है.

तेज रफ्तार कारों पर खतरनाक स्टंट (Car Stunt Video)

आजकल के यूथ को ऐसे खतरनाक स्टंट को करने से बचना चाहिए, क्योंकि नजर हटी दुर्घटना घटी. बावजूद इसके यूथ ऐसे जोखिम उठाने को हमेशा तैयार रहते हैं. देखा जाए तो यूथ अपनी बहादुरी दिखाने और रोमांच की खोज में खतरनाक स्टंट को अंजाम देने से भी पीछे नहीं हटते, जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो की शुरुआत में एक लड़के को दो तेज रफ्तार कारों के बोनट पर खड़ा देखा जा सकता है और जब ये कारें एक तीसरी कार के पास पहुंचती हैं तो वह उस पर से एक दम छलांग लगा देता है. जाहिर है इस स्टंट को पूरी तरह से प्लानिंग और तकनीक के साथ किया गया है, लेकिन इसमें एक जरा-सी चूक के कारण लड़के की जान भी जा सकती थी.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

कार स्टंट का वीडियो (Dangerous stunt video)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस स्टंट वीडियो को chebotarev_life नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 4 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 14 लाख 25 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. स्टंट करने वाले एवगेनी चेबोतारेव का कहना है कि, वे अभी तक 109 बार अपनी जान जोखिम में डाल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कोई लड़के के साहस और तकनीक की जमकर तारीफ कर रहा है, तो कोई उनकी आलोचना कर रहा है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'भाई जीवन अनमोल है, उसे यूं ही खतरे में मत डालो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसलिए मर्द ज्यादा नहीं जीते.'

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
China Hydropower Project: हाइड्रो प्रोजेक्ट पर MEA की चीन को दो टूक, हमें नुकसान ना हो | Breaking