सिर पर पल्लू डालकर बीन के धुन पर ऐसे नाची बहू, देख लोग बोले- लगता है किसी नागिन की 'आत्मा' चढ़ गई है

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक 'नागिन बहू' का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बहू बीन के धुन वाले गाने पर एकदम फास्ट और एनर्जेटिक डांस करते हुए नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीन की धुन पर 'भाभी जी' ने किया ऐसा नागिन स्टाइल डांस, वीडियो हो गया वायरल

इच्छाधारी नागिन और उसके बदले की कहानी सीरियल से लेकर फिल्मों तक दोनों पर्दों पर कई बार दिखाई जा चुकी है. इन कहानियों में एक बीन बजाने वाले सपेरे या तांत्रिक की मौजूदगी निश्चित रूप से होती है. इच्छाधारी नागिन को वश में करने या असली रूप सामने लाने के लिए वह बीन बजाता है और नागिन धुन सुनते ही बेकाबू होने लगती है. श्री देवी की फिल्म 'नगीना' में आपने एक्ट्रेस को बीन की धुन पर नाचते हुए देखा होगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक 'नागिन बहू' का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बहू बीन के धुन वाले गाने पर एकदम फास्ट और एनर्जेटिक डांस करते हुए नजर आ रही है. लोगों को महिला का डांस बेहद पसंद आ रहा है, जिस वजह से यूजर्स डांस स्टेप्स और एनर्जी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

सिर पर पल्लू रखकर किया जबरदस्त डांस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नागिन बनकर डांस कर रही एक महिला का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हरे रंग की साड़ी पहनकर घूंघट लिए 'नागिन बहू' बीन की धुन से शुरू होने वाले गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. फ्रेम में कुछ बच्चे भी आसपास खड़े हैं, जिनमें से एक बच्चे दोनों हाथ के पोज से बीन बजाने की एक्टिंग कर रहा है. वीडियो में नजर आ रही महिला हर बीट को पकड़ते हुए फुल एनर्जी के साथ डांस करते हुए नजर आ रही है. यूजर्स को नागिन डांस का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. कई लोगों को महिला के सिर पर पल्लू रखना पसंद आ रहा है और जिसे वह भारतीय संस्कृति और संस्कार से जोड़कर तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'लगता है श्री देवी की आत्मा आ गई है इनके अंदर'

बीन के धुन पर जबरदस्त और एनर्जेटिक डांस कर रही महिला का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर इस डांस वीडियो को अब तक 2.2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 1.3 लाख से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य एक लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है. लोग डांस की तारीफ करते हुए वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "लगता है श्री देवी की आत्मा आ गई है इनके अंदर." दूसरे यूजर ने लिखा, "गजब का डांस किया है आपने वो भी मर्यादा में रह कर." एक अन्य यूजर ने डांस की तारीफ करते हुए लिखा कि, "तुम्हारा डांस बहुत गजब है, श्री देवी भी फेल है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: निगम बोध घाट होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार | Metro Nation @10