बूंद-बूंद पानी को तरसते जंगली जानवर पर शख्स ने की पानी की बौछार, VIDEO में देखें इंसानियत की मिसाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पानी की एक-एक बूंद के लिए तड़पते जंगली जीव को पानी पिला रहा है. वीडियो को देखकर हर कोई जीव को पानी पिलाने वाले शख्स की तारीफों के पुल बांध रहा है. अक्सर ऐसे ही कुछ वीडियो दिल को छू जाते हैं और समाज को एक अलग आइना दिखा जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंसानियत की मिसाल पेश करते इस VIDEO देख आप भी करेंगे तारीफ

कहा जाता है कि प्यासे को पानी पिलाना बड़ा ही पुण्य का काम होता है और अगर प्यासा जानवर है तो पुण्य का फल और अधिक बढ़ जाता है. सोशल मीडिया पर यूं तो मानवता की मिसाल पेश करते एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं, जो कई बार दिल को छू जाते हैं, साथ ही समाज को इंसानियत का आइना दिखा जाते हैं. हाल ही में जानवरों से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स डॉग पर क्रूरता करता नजर आया, जिसे देख एनीमल लवर्स का सीना छलनी हो गया. कई लोग जानवरों अत्याचार करते देखे जाते हैं, लेकिन समाज में कई लोग ऐसे भी हैं, जो बेजुबानों को समझते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे वाह- 'प्यार हो तो ऐसा.'  वीडियो में एक शख्स पानी की एक-एक बूंद के लिए तड़पते जंगली जानवर को पानी पिला रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई उस शख्स की तारीफ कर रहा है.

यहां देखिए ये वीडियो

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी