'कोहली-गंभीर' की Fight पर यूजर ने बना दिया Video Game, सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़

क्रिकेट के ग्राउंड पर हुई ये नोकझोंक सोशल मीडिया पर एक अलग ही रूप में देखने को मिल रही है. इस पर तरह-तरह के मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं, लेकिन हाल में सामने आए एक वीडियो में तो सभी हदें पार हो गई हैं. इस वीडियो में कोहली और गंभीर की बीच की लड़ाई पर एक पूरा वीडियो गेम ही बना दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Virat Kohli And Gautam Gambhir Fight: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुआ विवाद चर्चा में बना हुआ है. हाल में एक मैच के दौरान कोहली और एलएसजी मेंटर गौतम गंभीर के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. क्रिकेट के ग्राउंड पर हुई ये नोकझोंक सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है और इस पर तरह-तरह के मीम्स और जोक्स बन रहे हैं और वायरल हो रहे हैं, लेकिन हाल में सामने आए एक वीडियो में तो सभी हदें पार हो गई हैं. दरअसल, इस वीडियो में कोहली और गंभीर की बीच की लड़ाई पर एक पूरा वीडियो गेम देखने को मिल रहा है.

यहां देखें पोस्ट

एक ट्विटर यूजर ने यह वीडियो शेयर किया, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे दोनों खिलाड़ियों के बीच ऑन-फील्ड दुश्मनी एक वर्चुअल लड़ाई में तब्दील हो गई. वीडियो में दिखाया गया है कि, कैसे दोनों खिलाड़ियों के वर्चुअल अवतार, उनकी संबंधित आईपीएल जर्सी पहने हुए हैं. आगे खेल में खिलाड़ियों के वर्चुअल अवतार एक-दूसरे पर अपने बैट से हमला करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान घमासान युद्ध होता नजर आ रहा है.

यूजर्स बोले- एकदम क्रेजी है

वीडियो में इंसर्ट टेक्स्ट में लिखा है, ‘मैंने एक गेम बनाया ताकि वे ठीक से लड़ सकें.' ये वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि दो हजार के करीब लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, 'इस तरह से क्रिकेट मैच अब से खेले जाने चाहिए... शाब्दिक अर्थों में नॉकआउट.' एक अन्य ने कमेंट किया, 'कोहली बादशाह की तरह दिख रहा है प्लस रोहित शर्मा.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये एकदम क्रेजी है, बोले तो एकदम राड़ा हो गया.'

Kriti Sanon, Janhvi Kapoor, Ananya Panday और दूसरे सेलेब्स ने अवॉर्ड शो में की शिरकत

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से