Video: दोनों हाथ नहीं है, फिर भी स्कूल जाता है ये बच्चा, ज़िंदगी से शिकायत है तो इसे ज़रूर देखें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद भी ये बच्चा हार नहीं मानता है. स्कूल जाता है, सबके साथ प्रेयर करता है और लंच भी करता है. तमाम कठिनाइयों के बावजूद ये बच्चा हार नहीं मानता है. इस बच्चे के वीडियो को देखने के बाद हरकोई प्रेरित हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

कई बार हमें लगता है कि ज़िंदगी हमारे साथ अन्याय करती है, मगर ऐसा नहीं है. ज़िंदगी परीक्षा ज़रूर लेती है, मगर हम अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर एक बेहतरीन वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूल में लंच करते समय एक बच्चा प्लेट से भोजन निकालने के लिए तमाम प्रयास करता है और वो सफल भी हो जाता है. दरअसल, इस बच्चे के दोनों हाथ नहीं है, ऐसे में ये हार नहीं मानता है. ये भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद भी ये बच्चा हार नहीं मानता है. स्कूल जाता है, सबके साथ प्रेयर करता है और लंच भी करता है. तमाम कठिनाइयों के बावजूद ये बच्चा हार नहीं मानता है. इस बच्चे के वीडियो को देखने के बाद हरकोई प्रेरित हो रहा है.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर tripsashu नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ ुन्होंने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- जिस किसी को लगता है कि ज़िंदगी ने उसके साथ न्याय नहीं किया है… वो सभी लोग इस विडीओ को देखें और ईश्वर को धन्यवाद दें… क्योंकि इस दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं..ज़िंदगी ने जिनके साथ शायद सच में न्याय नहीं किया… लेकिन उनकी ज़िंदगी जीने का जुनून देखिये.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिले हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस बच्चे का दर्द देखकर मैं रो पड़ा हूं. मैं बार-बार इस वीडियो को देख रहा हूं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा- इस बच्चे को सलाम.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP CEC Meet: PM Modi ने बैठक में सुझाया का मंत्र, जानें किन मुद्दों पर दिया जोर