Video: बीटेक के छात्रों ने बनाया अनोखा Humanoid Robot, यह सड़क पर आसानी से चलता है

अभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई ऐसे प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, जो दूसरे ग्रहों पर जाने के लिए बने हैं. इंसानी दुनिया को दूसरी दुनिया में बसाने से पहले इन Humanoid robot का बहुत ही ज़्यादा प्रयोग होने वाला है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Video: बीटेक के छात्रों ने बनाया अनोखा Humanoid Robot, यह सड़क पर आसानी से चलता है

Humanoid Robot: समय और जमाना पूरी तरह से बदल चुका है. अब तकनीक इतना आगे बढ़ चुका है कि हमारे काम आसान लगने लगे हैं. विशेषज्ञ बताते हैं कि ये तो अभी बस शुरुआत है. आने वाले 5-10 साल में तकनीक का और भी बेहतर प्रयोग होने वाला है.  एक समय था जब बल्ब का जलना भी बहुत बड़ी बात हुआ करती थी. हवाई जहाज में उड़ना तो एक कल्पना ही थी. मगर अब सबकुछ साकार हो रहे हैं. अभी हाल ही में बीटेक के छात्रों ने अजूबा कर दिखाया है. इन्होंने एक खास रोबोट बनाया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्र रोबोट की सवारी कर रहा है.

देखें वीडियो

वीडियो में जो रोबोट दिख रहा है वो Humanoid robot है. यह बेहद ख़ास और अडवांस्ड है. इस आविष्कार ने कई और छात्रों के लिए नए रास्ते खोले हैं. अभी Humanoid robot का उपयोग बहुत ही कम हो रहा है. आने वाले दिनों में इससे कई सेवाएं ली जा सकती हैं. सेना के रूप में, पायलट के रूप में, डॉक्टर के रूप में, घरेलु कामों के लिए. हम जो सोच नहीं सकते हैं Humanoid robot वो कर सकता है.

अभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई ऐसे प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, जो दूसरे ग्रहों पर जाने के लिए बने हैं. इंसानी दुनिया को दूसरी दुनिया में बसाने से पहले इन Humanoid robot का बहुत ही ज़्यादा प्रयोग होने वाला है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy पर दिन पर दिन क्यों बढ़ता जा रहा बवाल? | Kachehri With Shubhankar Mishra