बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक शेखर कपूर ने राजमौली को भारतीय सिनेमा का 'गोल्डन बॉय' कहा

शेखर कपूर एक जानेमाने निर्देशक हैं. क्लासिक फिल्म बनाने में उन्हें महारत हासिल है. अभी हाल ही में उनकी मुलाकात भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एस.एस राजमौली के साथ हुई है. शेखर कपूर उन्हें गोल्डन बॉय कह रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

एस.एस. राजमौली भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशकों में से एक हैं. बाहुबली हो या फिर RRR मूवी को सुपरहिट करवाने वाले एस.एस. राजमौली भारतीय सिनेमा के एक महान निर्देशक हैं. सिनेमा की समझ रखने वाले राजमौली एक सफल निर्देशक होने के साथ-साथ एक लेखक भी हैं. अभी हाल ही में हिन्दी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक शेखर कपूर ने एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ-साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- भारतीय सिनेमा के गोल्डन बॉय से मिलकर बेहद खुशी हुई. राजमौली के साथ सिनेमा के बारे में बातें कीं, आर्ट, डायरेक्शन के साथ-साथ तकनीक पर भी चर्चा हुई. आपके परिवार को दिल से धन्यवाद. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और जानकारियां साझा की जाएंगी.

ट्वीट देखें

शेखर कपूर एक जानेमाने निर्देशक हैं. क्लासिक फिल्म बनाने में उन्हें महारत हासिल है. अभी हाल ही में उनकी मुलाकात भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एस.एस राजमौली के साथ हुई है. शेखर कपूर उन्हें गोल्डन बॉय कह रहे हैं.

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रही है. कई यूज़र्स इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा है- लग रहा है कि दोनों मिलकर कुछ बड़ा करने वाले हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- अगर आप दोनों साथ में मिलकर काम करते हैं तो भारतीय सिनेमा का नाम विश्व में रहेगा.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Tej Pratap Yadav ने क्या 'खिचड़ी' पकाई? | NDTV India