बेहद शर्मनाक: जंजीर से बंधे बेजुबान कुत्ते पर ये शख्स फेंकता रहा गुलाल, क्रूरता की सारी हदें की पार

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ शरारती युवक अपनी मौज-मस्ती के लिए कुत्ते को परेशान कर रहे हैं. बेचारा बेजुबान जानवर जंज़ीर में बंधे होने के कारण कहीं भाग भी नहीं सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ज़्यादा वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

सोशल मीडिया (Social Media) पर रोज़ाना कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता ही रहता है. वायरल वीडियो के जरिए हम जान पाते हैं कि हमारे आस-पास क्या चल रहा है. कई बार हमें अच्छी चीज़ें देखने को मिल जाती हैं तो कई बार ऐसा होता है कि हमें दिल दहला (Heart Breaking Video) देने वाली चीज़ें देखने को मिलती हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कुत्ते के साथ कुछ लड़के भद्दा मज़ाक कर रहे हैं. उस कुत्ते पर युवक अबीर लगा रहे हैं. दुख की बात ये है कि कुत्ता जंजीर से बंधा हुआ है. न तो वो अपना बचाव कर सकता है और ना ही कहीं भाग सकता है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ शरारती युवक अपनी मौज-मस्ती के लिए कुत्ते को परेशान कर रहे हैं. बेचारा बेजुबान जानवर जंज़ीर में बंधे होने के कारण कहीं भाग भी नहीं सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ज़्यादा वायरल हो गया है. कई बार ऐसा होता है कि लोग अपनी मस्ती के लिए बेजुबानों के ऊपर जुल्म करते हैं.

इस वायरल वीडियो को tedthestoner नाम के यूज़र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ कुछ जानकारियां भी साझा की गई हैं. जानकारी में लिखा है- ये 2022 है, दुख की बात है कि लोग अभी तक जानवरों के साथ मौज-मस्ती कर रहे हैं. उन्हें नहीं पता है कि जानवरों को कितनी परेशानियां होती हैं. ये वीडियो उत्तराखंड के देहरादुन का है. हम अपने रंग को धो सकते हैं, मगर जानवर नहीं धो सकते हैं. महीनों तक अबीर के रंग उन्हें परेशान करेंगे. ये जानवरों के स्वास्थ के लिए भी सही नहीं है.

इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने जबर्दस्त तरीके से रिएक्ट किया है. एक यूज़र ने कहा है- भले बेजुबान बोल नहीं सकते हैं, मगर वो दर्द महसूस कर सकते हैं. इन्हें परेशान ना किया जाए. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में दुख होता है ऐसे वीडियो को देखकर.

देखें VIDEO : जब हाइकर्स के सामने झाड़ियों से निकलकर आ गया सांप

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor और Tej Pratap चुनावी रण से भागे? राघोपुर VS महुआ ड्रामा!