कंडोम के पहाड़ के सामने मॉडल का रैंप वॉक देख कर यूज़र्स हुए सन्न, लोगों ने कहा- ये क्या चीज़ है?

इस फैशन शो के लिए Durex और Diesel कंपनी ने आपस में समझौता किया है. कंपनी ने जानकारी दी कि इसे बनाने के लिए 2 लाख कंडोम का इस्तेमाल किया गया है. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने चौंकाने वाले रिएक्शन दिए. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- अनोखा और काफी क्रियटिव है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ब्रिलियंट है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Milan Fashion Week 2023-24: एक कहावत है, फैशन के दौर में गारंटी की इच्छा ना रखें.( हालांकि इसे मज़ाक में ही लीजिएगा) अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखा रैंप वॉक शो देखने को मिला. इस शो में कंडोम का पहाड़ बनाया गया. इतना ही नहीं, कंडोंम के पहाड़ के सामने मॉडन ने अनोखे स्टाइल में रैंप वॉक भी किया. इसे डीज़ल कंपनी द्वारा तैयार किया गया है. बुधवार को शुरु हुए वॉक शो के दौरान मॉडलों ने कंडोम के विशाल पहाड़ के चारों ओर चहलकदमी की. कपड़ों के मशहूर ब्रांड डीजल का नया कलेक्शन आया है. इस फैशन शो का थीम फ्रीडम, प्लेजर और एक्सपेरिमेंट (freedom, pleasure, and experimentation) है. डीज़ल कंपनी के इस शो ने सबका ध्यान अपनी खींचा. सबसे दिलचस्प बात ये है कि सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया.

वीडियो देखें

तस्वीर देखें

कंडोम का पहाड़ बना आकर्षण का केंद्र


इस फैशन शो के लिए Durex और Diesel कंपनी ने आपस में समझौता किया है. कंपनी ने जानकारी दी कि इसे बनाने के लिए 2 लाख कंडोम का इस्तेमाल किया गया है. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने चौंकाने वाले रिएक्शन दिए. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- अनोखा और काफी क्रियटिव है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ब्रिलियंट है.

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल की New PM, मोदी की फैन! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail