83 लाख सैलरी, एक हफ्ते काम फिर 7 दिन छुट्टी; नैनी ढूंढ़ रहे US प्रेसिडेंट कैंडिडेट की रेस में शामिल विवेक रामास्वामी

सोशल मीडिया पर इस जॉब के बारे में चर्चा हो रही है. लोग इस जॉब के लिए अप्लाई भी कर रहे हैं. वैसे देखा जाए तो भारत में नैनी की सैलरी 15-30 हज़ार रुपये ही है. कुछ अपवाद को छोड़ दें तो इतनी सैलरी काफी है. वैसे इस जॉब के लिए अप्लाई करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

भारतीय-अमेरिकी अरबपति को नैनी की तलाश है. इसके लिए वो 83 लाख रुपये देने को तैयार हैं. सिर्फ सैलरी ही नहीं साथ में बहुत सारी सुविधाएं भी दी जा रही हैं. इनका नाम है विवेक रामास्‍वामी. ये रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार भी हैं.  उन्‍होंने अमेरिका की एक जॉब एजेंसी EstateJobs.com के जरिये नैनी के लिए विज्ञापन दिया है. इस खबर के बाद पूरी दुनिया में इस जॉब की चर्चा हो रही है.

EstateJobs.com  के अनुसार, जॉब के लिए सुनहरा अवसर. दो बच्चों का ध्यान रखना है. इसके लिए 83 लाख रुपये सैलरी के रूप में मिलेगी.  इसके अलावा फैमिली एडवेंचर में शामिल होने का भी मौका मिलेगा. जॉब के लिए सेलेक्‍ट होने वाले कैंडीडेट को इस रईस परिवार के साथ रहने और घूमने-फिरने का भी मौका मिलेगा. जॉब के लिए अप्‍लाई करने वाले की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए. इसके अलावा नैनी को सप्ताह में 1 दिन की छुट्टी मिलेगी.

सोशल मीडिया पर इस जॉब के बारे में चर्चा हो रही है. लोग इस जॉब के लिए अप्लाई भी कर रहे हैं. वैसे देखा जाए तो भारत में नैनी की सैलरी 15-30 हज़ार रुपये ही है. कुछ अपवाद को छोड़ दें तो इतनी सैलरी काफी है. वैसे इस जॉब के लिए अप्लाई करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

इस जॉब में बच्चों को ध्यान रखना है. उन्हें रूटिन के अनुसार, भोजन देना है. उनके साथ समय बिताना है. जरूरत पड़ने पर फैमिली के साथ ट्रैवल भी करना पड़ सकता है. साथ ही साथ घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी नैनी के कंधों पर होगी. 
 

Featured Video Of The Day
UP By Election Result: 9 में 7 सीट जीत BJP ने बजाया जीत का डंका, PM Modi को लेकर क्या बोले CM Yogi?