Read more!

वैलेंटाइन डे पर EX को भेजें ऐसे वीडियो, ZOO का खास ऑफर जान उड़ जाएंगे होश, वीडियो देख लोगों की हुई बोलती बंद

Valentine Day: हाल ही में टेनेसी के मेम्फिस जू ने वेलेंटाइन डे के लिए एक मजेदार प्रमोशन अभियान शुरू किया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टेनेसी के मेम्फिस जू का मजेदार ऑफर, प्यार जताएं या एक्स को दें ये सरप्राइज़

US Zoo Offers on Valentine's Day: अमेरिका के मेम्फिस जू (Memphis Zoo) ने इस वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) को खास और मजेदार बनाने के लिए एक अनोखा ऑफर (Dating or Dumping offer) पेश किया है. अगर आप किसी को प्यार भरा तोहफा देना चाहते हैं, तो रेड पांडा का क्यूट वीडियो (fun promotion) भेज सकते हैं और अगर किसी एक्स से बदला लेना हो, तो उनके लिए हाथी का एक बेहद अजीबोगरीब वीडियो भी भेजा जा सकता है.

10 डॉलर में मिलेगा स्पेशल गिफ्ट-डेटिंग या डंपिंग ऑप्शन 

मेम्फिस जू ने इस ऑफर को "Dating or Dumping" नाम दिया है, जिसमें आप $10 डॉलर (लगभग 830 रुपये) के दान पर इन दो मजेदार वीडियो में से कोई भी चुन सकते हैं:-

  • "डेटिंग" ऑप्शन- रेड पांडा का एक क्यूट वीडियो, जिसमें वह अंगूर खाते हुए नजर आएगा.  
  • "डंपिंग" ऑप्शन- हाथी का एक मजेदार वीडियो, जिसमें वह पॉटी गिराते हुए दिखेगा.

आपके एक्स को एक बदबूदार सरप्राइज़ भेजें

मेम्फिस जू की वेबसाइट पर लिखा गया है, "क्या आपका एक्स एक गंदे सरप्राइज़ का हकदार है? इस वैलेंटाइन, (Valentine's gift) हाथी (elephant pooping) को बोलने दीजिए या फिर अगर आपको सच्चा प्यार (sweetheart or ex) मिल चुका है, तो हमारे रेड पांडा का क्यूट वीडियो भेजें." इसके अलावा, चिड़ियाघर ने यह भी कहा कि इस ऑफर से मिलने वाला पैसा 3,500 से ज्यादा जानवरों की देखभाल और संरक्षण में लगाया जाएगा. 

Advertisement

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

12 फरवरी तक है मौका

इस खास ऑफर को खरीदने की आखिरी तारीख 12 फरवरी रखी गई है. चिड़ियाघर ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा कि यह 'डंपिंग' वीडियो सिर्फ एक्स के लिए ही नहीं, बल्कि आपके परेशान करने वाले पड़ोसी, सास, या उस सहयोगी के लिए भी हो सकता है, जिससे आपको अब भी डर लगता है. मेम्फिस जू का यह ऑफर मजेदार भी है और एक नेक काम के लिए भी फंड जुटा रहा है.  

लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं

इस अनोखे ऑफर के वायरल होते ही इंटरनेट पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों को यह बेहद मजेदार लगा, तो कुछ ने इसे वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट बताया. एक यूजर ने लिखा, "अगर मेरा एक्स मेरे लिए कुछ प्लान कर रहा है, तो मैं भी इसे खरीदने वाला हूं." दूसरे ने कहा, "इससे अच्छा बदला और क्या हो सकता है? हाथी का 'तौफा' एक्स के लिए." तीसरे ने मजाक में लिखा, "अब तक के सबसे सस्ते और शानदार गिफ्ट आइडिया में से एक."  

ये भी पढ़ें:- 7 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे 'E' को ढूंढ सकते हैं?

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: Arvind Kejriwal, Manish Sisodia और Atishi लगातार पिछड़ रहे