खाना खाने से लेकर गाड़ी भगाने तक, इन 8 तरीकों ने बदली इस शख्स की जिंदगी, बताया यूएस से इंडिया आकर कितनी बदली लाइफ

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि, अपनी कैनेडियन वाइफ के साथ इंडिया शिफ्ट होने के बाद उसकी जिंदगी इन पूरे आठ तरीकों से बदल गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूएस से इंडिया आकर बदली जिंदगी, शख्स का पोस्ट वायरल

US man 8 ways his life changed: एक देश से दूसरे देश रहने के लिए जाओ तो उसका कुछ न कुछ असर तो लाइफस्टाइल पर भी पड़ता ही है. कुछ लोगों को खाने-पीने में बहुत से बदलाव करने पड़ते हैं, तो कुछ लोग पहनावे को लेकर परेशान हो जाते हैं. वहीं कुछ लोगों को भाषा के साथ बातें समझने में एडजस्टमेंट करना पड़ता है. यूएस से भारत आए एक शख्स ने ऐसा ही एक एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया है. शख्स ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि अपनी कैनेडियन वाइफ के साथ इंडिया शिफ्ट होने के बाद उस की जिंदगी पूरे आठ तरीकों से बदल गई. उसने ये भी बताया है कि किस तरह खाने में फ्लेवर बढ़े और बदले हुए ड्राइविंग रूल्स के साथ उसे एडजस्ट करना पड़ रहा है.

इतनी बदली लाइफ

टिम फिशर नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, देश बदलने से कितना कुछ बदल जाता है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि अब उनकी खाने की थाली में बहुत से फ्लेवर हैं. उन्हें अब बैकयार्ड की घास नहीं काटनी पड़ती. उन्हें अलग-अलग नामों से बुलाया जाता है. उनके पास ऑटोमेटिक गैरेज नहीं है. वो रोड के राइट साइड में गाड़ी ड्राइव करते हैं. अब उन्हें छोटी गाड़ी में ज्यादा लोगों को एडजस्ट करने की आदत पड़ गई है. इसके अलावा वो अलग-अलग भाषा भी पढ़ और समझ सकते हैं.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

बदलाव अच्छे हैं...

टिम फिशर की पोस्ट पर बहुत से यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि, ये सब थोड़ा मेसी हो सकता है, लेकिन बदलाव अच्छे हैं. एक और यूजर ने लिखा कि, आधार कार्ड बनवाने की भी तैयारी कर लो. एक यूजर ने लिखा कि, आपने हिंदी सीख ली, इसलिए आपका सम्मान करते हैं. टिम फिशर की इस पोस्ट को तीस हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Assam By Poll Results 2024: ढोल-नगाड़े और गुलाल, Guwahati में BJP के जीत के दिखे रंग, क्या बोले Bhavesh Kalita