अमेरिकी बेस्ड एक कंपनी ने पैसों वालों और नामी-गिरामी हस्तियों को प्राकृतिक आपदाओं व आपात स्थिति से बचाने के लिए जमीन से 200 फीट नीचे हाइटेक सिक्योरिटी वाली एक नई और लग्जरी दुनिया बनाने का प्लान तैयार किया है. कंपनी ने इस आलीशान डोमसुदाई बंकर कॉम्प्लेक्स के ब्लूप्रिंट से पर्दा हटाया है, जिसमें 300 मिलियन डॉलर का खर्चा आने वाला है.
बंकर कॉम्प्लेक्स किसी आलीशान महल से कम नहीं है. फोर्ब्स की मानें तो यह साल 2026 में खुलने वाला है. जानकर हैरानी होगी कि इस महल जैसे बंकर में ठहरने वाले नामी- गिरामी लोगों को अमेरिका के व्हाइट हाउस स्तर की सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इसमें एआई टेक्नोलॉजी संचालित मेडिकल सुविधाएं और रोबोटिक स्टाफ होगा. पहले इस प्रोजेक्ट को अमेरिका के सभी शहरों में फैलाया जाएगा. इसके बाद दुनिया भर के 1,000 शहरों में इन आलीशान बंकरों को बनाने की योजना है. वहीं, पहला आलीशान बंकर अगले साल 2026 में वर्जीनिया में खुलेगा.
फोर्ब्स के अनुसार, वर्जीनिया स्थित कंपनी स्ट्रैटेजिकली आर्मर्ड एंड फोर्टिफाइड एनवायरमेंट्स (SAFE) के संस्थापक और अध्यक्ष अल कॉर्बी ने कहा, 'हमने अपने क्लाइंट्स की मदद करने के लिए इसे बनाया है'. उन्होंने कहा, 'एरी (बंकर) के सिक्योर बंकर में प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए संवेदनशील कम्पार्टमेंट वाली सूचना सुविधाएं (SCIF) शामिल होंगी, प्रत्येक सुविधा में एआई-संचालित मेडिकल सुइट्स, स्वादिष्ट भोजन और वेलफेयर प्रोग्राम्स शामिल होंगे.'
बंकर में मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं (Doomsday Bunker Luxury Facilities)
कंपनी के अनुसार, 'इन बंकर में परमाणु पतन और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्सेस जैसे खतरों से बचा जा सकेगा. हर बंकर की लागत 20 मिलियन डॉलर की होगी, हम पहले बंकर में वर्जिनिया के 625 धनी लोगों को रखने जा रहे हैं. इन सभी बंकर में एआई द्वारा संचालित मेडिकल टीम काम करेगी, शाही और स्वादिष्ट खाना मिलेगा, एक इनडोर स्विमिंग पूल, कोल्ड प्लंज सेंटर, बॉलिंग एली और क्लाइबिंग वॉल जैसी हाई-फाई सुविधा होगी.
SAFE के निदेशक, नाओमी कॉर्बी ने कहा, 'यहां तरह-तरह की मेंबरशिप उपलब्ध होगी, जिसमें एक मिडिल सक्सेस सीईओ भी इसे अफोर्ड कर पाएगा, वहीं, एसीलम मेंबरशिप के लिए कंपनी खुद क्लाइंट चुनेगी, यहां रहने वाले लोगों के लिए 2 हजार वर्ग फुट के सुइट्स और अंडरग्राउंड पेंटहाउस भी होंगे, जो 20 हजार स्क्वायर फीट में फेले होंगे.
अंदर से कैसा होगा बंकर और सिक्योरिटी (Doomsday Bunker Inside Facilities)
इन बंकर में मल्टी-लेयर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और इंपेनेट्रेबल टैक्टिकल मैनट्रेप्स जैसे सिक्योरिटी सिस्टम होंगे, जो वर्ल्ड क्लास लीडर को भी नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में यहां रहने वालों को किसी भी तरह चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि बंकर के सभी अपार्टमेंट्स और लग्जरी सुइट्स अंडरग्राउंड और हाई-लेवल सिक्योरिटी से लैस होंगे. बंकर की दीवारों पर बम हमले और धमाकों का कोई असर नहीं होगा. इन बंकरों की दीवारों पर बैलेस्टिक ग्लास होंगे, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद एडवांस है. इतना ही नहीं जमीन से 200 फीट नीचे बनने वाले इन बंकरों में ऐसी हाईटेक लिफ्ट होंगी, जो चंद मिनट में बाहरी दुनिया में ले आएगी. इसके अलावा, बंकर की दिवारें और सीलिंग सुसज्जित होंगी. वहीं, यहां लगने वाली लाइट एक पैनोरमिक व्यू का अनुभव देगी.
अमेरिका में जमीन से 200 फीट नीचे बन रही हाईटेक दुनिया, बम धमाकों का नहीं होगा कोई असर, ऐसी होगी सिक्योरिटी
अमेरिका में एक कंपनी ने जमीन से 200 फीट नीचे एक ऐसी दुनिया बनाने का प्लान बनाया है, जहां मौत से बचने के लिए सिर्फ पैसे वाले लोग ही जा सकेंगे.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
अमेरिका में जमीन से 200 फीट नीचे बन रही हाईटेक दुनिया
Featured Video Of The Day
Iran Navy Drill: America-Israel से तनानती के बीच ईरान की नेवी ने मिसाइलों की ताकत का इम्तिहान लिया
Topics mentioned in this article