अचानक नौकरी छिन जाए तो किसी का भी रिएक्शन समझ से परे हो सकता है. कोई इस झटके को शांति से झेलने की कोशिश करता है तो कोई हंगामा खड़ा कर देता है. यूएस की एक युवती ने भी ऐसा ही कुछ किया. उसे जब पता चला कि उसे नौकरी से निकाल दिया गया है, तो युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया. न सिर्फ हंगामा बल्कि चिल्ला-चिल्लाकर आसमान सिर पर उठा लिया और अपने एंप्लॉयर पर जमकर लात-घूंसे भी बरसाए. यहां तक की उसे मारने के लिए कुर्सी तक उठा ली. ये वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि, तब तक मामला शांत हो चुका था.
यहां देखें वीडियो
पहले झगड़ा फिर हंगामा
ये घटना अमेरिका के अटलांटा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट की एक कॉफी शॉप की है, जिसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है क्लाउन वर्ल्ड नाम के ट्विटर हैंडल ने, जिसमें एक युवती कॉफी शॉप में एक युवक से भिड़ती नजर आ रही है. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, एस्प्रेसो शॉट को लेकर इस युवती के पहले तो अपने साथ काम करने वाले ही एक एंप्लाई से लड़ाई हुई. उसके बाद मैनेजर उसे रोकने आया तो वो उसी से भिड़ गई. इस बीच कैफे के दूसरे मैनेजर ने आकर उसे रोकने की कोशिश की और उसे फायर कर दिया. इस बात से गुस्साई युवती ने उसे मारने के लिए कुर्सी तक हाथ में उठा ली, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई. गुस्साई युवती अपना सामान वापस मांगती रही और लात घूंसे चलाती रही. वीडियो के एंड में उसे कॉफी शॉप छोड़ कर जाते देखा जा सकता है.
मौके पर पहुंची पुलिस
मामला बढ़ा तो बात पुलिस के कानों तक भी पहुंची, जिसे संभालने के लिए अटलांटा पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, तब तक हंगामा मचाने वाली युवती जा चुकी थी. इस मामले को पूरी तरह समझने के बाद फिलहाल पुलिस ने किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है. एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने उन्हें जानकारी दी कि, युवती का बैज जब्त कर लिया गया है.