हर साल लाखों एस्पिरेंट्स अपनी किस्मत और लक को आजमाते हुए 'संघ लोक सेवा आयोग' यानि की UPSC के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं. इसके लिए उम्मीदवार रात-दिन एक कर के सफलता के लिए कड़ी मेहनत करने से पीछे नहीं हटते. ये तो हम सभी जानते हैं कि, इस परीक्षा को पास करने के लिए प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्का की हर कसौटी से होकर गुजरना होता है, ये रास्ता हर किसी के लिए आसान हो ये मुमकिन नहीं है. एग्जाम में पूछे गए सवाल कई बार उम्मीदवार के चेहरे पर राहत की मुस्कान बनते हैं, तो कभी कुछ सवाल ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर कैंडिडेट्स माथा पकड़ लेते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर UPSC से जुड़े सवाल वायरल होते रहते हैं, जो कई बार आसान, तो कई बार लोगों को कंफ्यूज कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही सावल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस सवाल को भारतीय प्रशासनिक सेवा' (IAS) अधिकारी जितिन यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यूपीएससी एथिक्स का सवाल. कौन सा वाहन पहले जाना चाहिए? एथिक्स सिलेब्स के अनुसार, सभी 4 वाहनों को स्पष्टीकरण के साथ पहले से आखिरी तक व्यवस्थित करें.'
यहां देखें पोस्ट
8 अगस्त को शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 304.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट पर पूछे गए सवाल पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए अपना जवाब दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सबसे पहले एंबुलेंस, दूसरे नंबर पर फायर इंजन, तीसरे पर पुलिस कार और आखिर में प्रेसिडेंटल कार.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पहले नंबर पर फायर इंजन, दूसरे नंबर पर पुलिस कार, तीसरे पर एंबुलेंस और आखिर में प्रेसिडेंटल वाहन.'
ये भी देखें- पापराज़ी के कैमरे के सामने पोज देने के अनुरोध पर कियारा आडवाणी ने क्या कहा?