COVID वैक्सीन लगवाने पहुंची महिला, हेल्थ सेंटर ने लगा दिया कुत्ता काटने का टीका, बोलीं- 'चक्कर आने लगे और...'

यूपी में तीन महिलाओं ने शिकायत की है कि उन्हें स्थानीय कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में कोरोना के टीके की जगह कुत्ता काटने का टीका यानी एन्टी रेबीज़ इंजेक्शन लगा (Elderly Women Vaccinated Against Rabies Instead Of Covid-19) दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
(प्रतिकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश (UP) के शामली (Shamli) जिले में हैरान कर देने वाली घटना हुई. तीन महिलाओं ने शिकायत की है कि उन्हें स्थानीय कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में कोरोना के टीके की जगह कुत्ता काटने का टीका यानी एन्टी रेबीज़ इंजेक्शन लगा (Elderly Women Vaccinated Against Rabies Instead Of Covid-19) दिया गया. डी एम ने मामले की जांच बिठा दी है और कहा है कि अगर ऐसा हुआ है तो ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी. शामली ज़िले के कांधला कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर इलाके की तीन महिलाएं अपना आधार कार्ड लेकर कोरोना की वैक्सीन लगवाने गयी थीं. इनमें अनारकली की उम्र 72 साल,सरोज की उम्र 70 साल और सत्यवती की उम्र 60 साल है. 

टीका लगवाने से पहले जब इन्होंने टीका लगवाने के बाद कर्मचारी से कहा कि आधार कार्ड देख लें तो उन्होंने कहा कि आधार कार्ड की ज़रूरत नहीं है. 72 साल की अनारकली कहती हैं कि उन्हें टीका लगाया तो उन्होंने उसे आधार कार्ड दिया, तो ठीक लगाने वाले ने कहा कि इसमें आधार की ज़रूरत नहीं है.

अनारकली न बताया कि उनके घर वालों ने बताया था कि कोरोना का टीका लगाने में आधार कार्ड दिखाना ज़रूरी होता है. तब टीका लगाने वाले कर्मचारी ने कहा कि यह कोरोना का नहीं कुत्ता काटने का टीका है. अनारकली कहती हैं कि यह सुनते ही उनको चक्कर आने लगा,तब उन्होंने वहां डॉक्टर से इसकी शिकायत की।. ऐसी ही शिकायत सरोज और सत्यवती भी करती हैं.

Advertisement

शामली की जिलाधिकारी के पास मामला पहुंचने पर उन्होंने एक एडिशनल सी एम ओ के नेतृत्व में एक जांच समिति बना कर इसकी जांच बिठा दी है. उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि जांच कमेटी पहले शिकायत करने वाली महिलाओं के बयान लेगी फिर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में मौके पर जा कर जांच करेगी. उनका कहना है कि अगर इसमें सच्चाई पाई गई तो दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?