UP Roadways Bus Driver Jugaad Ka Video: सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक हैवी ड्राइवरों के वीडियोज सामने आते रहते हैं. इनमें से ज्यादातर वीडियोज हरियाणा और हिमाचल रोडवेज बस के ड्राइवरों के होते हैं, जिनके ड्राइविंग का तरीका कई बार लोगों के होश उड़ा देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर लोगों को हैरान कर रहा है, जिसमें एक रोडवेज बस का ड्राइवर टॉप गियर लगाने के लिए गजब का जुगाड़ भिड़ाता नजर आ रहा है. यह वीडियो उत्तरप्रदेश का बताया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
दरअसल, UPSRTC यूपी सरकार में एक विभाग है, जिसे कहते हैं उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन. इस विभाग के तहत प्रदेश में लोगों की सेवा के लिए बसें चलाई जाती हैं, जैसे महिलाओं के लिए पिंक बस, एसी बसें, जनरथ और नॉर्मल बसें. हाल ही में इन्हीं बसों में से एक बस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बस ड्राइवर सीट पर कूद-कूदकर गियर बदलता नजर आ रहा है, जिससे इसकी हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में ड्राइवर को बस का टॉप गियर लगाने के लिए अजीबोगरीब तकनीक का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है, जिसे देखने के बाद एक मिनट के लिए आप भी सोच में पड़ जाएंगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वहीं ये भी बात सामने आ रही है कि, इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई भी की गई है.
बस का वीडियो वायरल होते ही इसकी शिकायत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक लालगंज डिपो को वार्ता कर अवगत करा दिया गया है, जिस पर आवश्यक कार्रवाई की बात कही जा रही है. इसके साथ ही UPSRTC के प्रतापगढ़ डिपो नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि, 'बस नंबर 4621 की विधिवत जांच की गई. बस बिल्कुल ठीक हालत में है. बस में गियर संबंधी कोई भी दिक्कत नहीं है. चालक कौशलपति संविदा पर कार्यरत है. चालक ने परिवहन विभाग की छवि को धूमिल किया है. इस कृत्य के कारण चालक की संविदा समाप्त की गई.'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @ChandanLambhua नाम के अकाउंट से 24 मार्च को शेयर किया गया था. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'यूपी रोडवेज की बसें..रोडवेज बसों को टॉप गियर में डालने का यही तरीका है.' इस वीडियो को देखकर एक मिनट के लिए आप भी हैरान रह जाएंगे.